दिल्ली सियासत: बिजली कटौती पर AI ग्रोक के जवाब को लेकर आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा, कहा- भक्तों का झूठ एक्सपोज हो गया

बिजली कटौती पर AI ग्रोक के जवाब को लेकर आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा, कहा- भक्तों का झूठ एक्सपोज हो गया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार को बिजली कटौती मुद्दे पर घेरा है। दरअसल, आज कल लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के नए एआई फीचर ग्रोक का इस्तेमाल कर कई सवाल पूछ रहे हैं। AAP नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार की मौजूदगी में दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर दिए गए एक जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ग्रोक के इस जवाब को लेकर उन्होंने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। आतिशी ने कहा कि ग्रोक भक्तों को एक्सपोज कर रहा है।

    आतिशी का निशाना

    आतिशी ने कहा कि मजा आ रहा है। भक्तों का झूठ ग्रोक एक्सपोज कर रहा है। दिल्ली में भाजपा सरकार के आते ही मार्च 2025 में बिजली कटौती ‘अनियोजित और गंभीर’ हो गई है। मैं नहीं कह रही, ग्रोक कह रहा है।

    ग्रोक ने दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर दिया जवाब

    ग्रोक ने जवाब दिया कि, अभी दिल्ली में बिजली कटौती ज्यादा लग रही है, कुछ जगहों पर 12-13 घंटे तक, जो आतिशी के समय (21 सितंबर 2024 - 8 फरवरी 2025) में नहीं थी। उनके कार्यकाल में कोई बड़ी कटौती नहीं हुई, बस छोटी, नियोजित कटौती थी। अब कटौती अनियोजित और गंभीर है, खासकर मार्च 2025 में।

    ग्रोक ने बताया कि, दिल्ली में बिजली कटौती मार्च 2025 में 1-2 से 12-13 घंटे तक हो रही है। अप्रैल, मई, जून में डिमांड 9,000 MW तक पहुंच सकती है, जिससे कटौती बढ़ने की संभावना है। गर्मी में AC उपयोग से दबाव बढ़ेगा। पावर कंपनियां AI और हरी ऊर्जा का इस्तेमाल कर रही हैं, पर मौजूदा हालात को देखते हुए इनकी सफलता अनिश्चित है। सब्सिडी 31 मार्च तक बढ़ी, पर सप्लाई की कमी बनी रहेगी।

    बिजली कटौती मामला पहुंचा विधानसभा

    दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि केजरीवाल बिजली विभाग की जमीनी सच्चाई के बारे में नहं जानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, 'अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी (आम आदमी पार्टी) बिजली को लेकर झूठ फैला रही है। ऐसा इसलिए ताकि वह अपनी राजनीति चमका सकें। हर साल गर्मियों से पहले ट्रांसमिशन लाइनों की मरम्मत के लिए बिजली बंद की जाती है, यह कोई नई बात नहीं है।' ऊर्जा मंत्री ने कहा कि- अरविंद केजरीवाल जी केवल भाषण देने के लिए सदन में आते थे, उन्हें वास्तविक स्थिति की कोई जानकारी नहीं होती।

    Created On :   29 March 2025 5:31 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story