Ghanshyam dass: घनश्याम दास की जीवनी, जानिए हरियाणा की भिवानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे घनश्याम दास कौन है?

घनश्याम दास की जीवनी, जानिए हरियाणा की भिवानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे घनश्याम दास कौन है?
  • भिवानी से इस बार 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है
  • बसपा-इनेलो गठबंधन ने चुनावी मुकाबले को रोचक बनाया
  • घनश्याम सर्राफ की पत्नी का नाम प्रेम लता

डिजिटल डेस्क, भिवानी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भिवानी विधानसभा सीट अहम विधानसभा सीट है, भिवानी एक सामान्य सीट है। भिवानी से इस बार 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है।

इस बार के विधानसभा चुनाव में आप ने इंदु, सीपीआईएम ने ओमप्रकाश ,इनेलो ने करमबीर यादव,बीजेपी ने घनश्याम सर्राफ चुनावी मैदान में है। बीजेपी ने 60 वर्षीय घनश्याम सर्राफ को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ रामभगत के बेटे है। उनका आवास बाघ कोठी गली नं 3 भिवानी है।

भिवानी विधानसभा चुनाव में बसपा-इनेलो गठबंधन ने चुनावी मुकाबले को रोचक बना दिया है। इस बार भिवानी विधानसभा सीट के नतीजे किस दल के पक्ष में होंगे, यह मतदाताओं को तय करना है।

घनश्याम सर्राफ की पत्नी का नाम प्रेम लता है। उनकी मनीषा गर्ग और श्वेता गर्ग दो पुत्री है उनके न घनश्याम सर्राफ के पास केश इन हैंड 3 लाख 37 हजार 3 सौ 67 रूपए , जबकि उनकी पत्नी के पास 2 लाख 29 हजार 1 सौ 40 रुपए है। घनश्याम सर्राफ विधानसभा के सदस्य होने के साथ साथ बिजनेस करते है। उनके साथ उनकी पत्नी भी बिजनेस करती है। घनश्याम सर्राफ की शिक्षा बीए है।

Created On :   4 Oct 2024 2:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story