Maharashtra Assembly Elections 2024: चुनाव से पहले बीजेपी को लगा झटका, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने की बगावत, इस सीट से लडेंगे निर्दलीय
- महाराष्ट्र बीजेपी में बगावत
- बोरीवली सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे गोपाल शेट्टी
- संजय उपाध्याय को टिकट देने से हैं नाराज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले यानी 28 अक्टूबर को महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए बुरी खबर आई। पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वह आज यानी 29 अक्टूबर को बोरीवली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।
बता दें कि इस साल मई-जून में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गोपाल शेट्टी का टिकट काट दिया था। मुंबई नॉर्थ से उनकी जगह पार्टी ने पीयूष गोयल को मैदान में उतारा था। इस चुनाव में पीयूष गोयल ने जीत हासिल की थी। इसके बाद शेट्टी की नाराजगी और तब बढ़ गई जब पार्टी ने बोरीवली सीट से संजय उपाध्याय को टिकट देने का फैसला किया।
'मैंने टिकट नहीं मांगा'
गोपाल शेट्टी ने कहा, "मैं बहुत क्लियर करना चाहता हूं, मुझे टिकट नहीं मिला इसकी लड़ाई नहीं है। मैंने टिकट मांगा ही नहीं है। लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरा नाम सुझाया।" उन्होंने आगे कहा, "पार्टी के ऊपर के फोरम में भी मेरा नाम चला। ये वास्तविकता है। लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला ये मुद्दा नहीं है। मुद्दा है कि बोरीवली से किसी लोकल कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए था। बोरीवली के बहुत सारे लोगों ने मुझे ये कहा कि हमने 35 साल आपको साथ दिया, आपको इस बार हमारा साथ देना चाहिए। अगर आप जैसा व्यक्ति ये लड़ाई नहीं लड़ेगा तो आने वाले 50 सालों तक कोई नहीं लड़ेगा।"
'बात चौखट के बाहर चली गई'
पूर्व सांसद ने कहा, "बोरीवली का सामान्य मतदाता ऐसा सोचता है तो हमें समझना पड़ेगा कि उनकी ग्रैविटी कितनी है। मैंने भी इसे इतनी गंभीरता से नहीं लिया था। विनोद तावड़े आए, लड़े और जीते। सुनील राणे आए, लड़े और जीते। पीयूष गोयल को लड़ाया और जिताया। लेकिन जब चौथी बार भी वही हुआ तो बात चौखट के बाहर चली गई।" इसके साथ शेट्टी ने कहा, "मुझे इस बात का कोई घमंड नहीं है कि मैं किसी को जिता कर लाता हूं। बोरीवली का अपना एक कल्चर है। ये बीजेपी के मतदाता संघ के रूप में विकसित हुआ है। लोगों को ऐसा लगता है कि बोरीवली गढ़ बन गया लेकिन ऐसा नहीं है।"
Created On :   29 Oct 2024 2:02 AM IST