चुनाव 2024: 'इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला...' तेलंगाना से राहुल गांधी ने केंद्र पर किया वार
- राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना
- इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला- राहुल गांधी
- KCR ने तोड़ने का काम किया- राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का 'न्याय पत्र' जारी किया। इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का 'न्याय पत्र' हिंदुस्तान की दिल की आवाज है। राहुल गांधी ने कहा, "आप सभी को पता है कि तेलंगाना में पिछले मुख्यमंत्री ने कैसे सरकार चलाई। उन्होंने हजारों लोगों के फोन टैप किए, इंटेलीजेंस-टैक्स एजेंसियों और पुलिस का गलत इस्तेमाल किया। पिछले मुख्यमंत्री ने लोगों को डरा-धमकाकर सरकार चलाई थी और आपसे आपका धन छीना था। आज तेलंगाना में कार्रवाई जारी है और सच्चाई आपके सामने है।"
चंदा दो- धंधा लो- राहुल गांधी
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ईडी आज जबरन वसूली निदेशालय बन गया है। बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी वॉशिंग मशीन चला रही है। देश के सबसे भ्रष्ट नेता नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट में 'चंदा दो- धंधा लो' वाली बात साफ दिखती है। मोदी सरकार ने कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर दिए, लेकिन हम इनसे नहीं डरते।
उन्होंने आगे कहा कि हमने तेलंगाना में बीजेपी को बी टीम को हराया, आने वाले चुनाव में हम ए टीम (बीजेपी) को हराने जा रहे हैं। संविधान हिंदुस्तान के सभी लोगों की रक्षा करता है। चाहे वो दलित हो, पिछड़ा हो, आदिवासी हो या अल्पसंख्यक। बीजेपी संविधान को रद्द करना चाहती है और ये हम नहीं होने देंगे। नरेंद्र मोदी सिर्फ़ 3-4% लोगों के लिए काम करते हैं। नरेंद्र मोदी के पास मीडिया, धन और जांच एजेंसियां सबकुछ हैं। हमारे पास सच्चाई, जनता का प्यार है और जीत हमारी होगी।
KCR ने तोड़ने का काम किया- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, "मैंने यहां राजनीतिक भाषण दिया। मगर मेरा और आपका रिश्ता राजनीतिक नहीं है, बल्कि पारिवारिक और मोहब्बत का रिश्ता है। सोनिया गांधी जी आपकी मदद के लिए हमेशा खड़ी रहीं लेकिन मैं भी दिल्ली में आपका सिपाही हूं। तेलंगाना की जनता के आदेश पर मैं यहां हाज़िर हो जाऊंगा और ये दो-तीन साल की बात नहीं है बल्कि मेरी पूरी ज़िंदगी की बात कर रहा हूं। जब तक मैं जीवित हूं, तेलंगाना के छोटे से बच्चे के बुलाने पर भी हाजिर हो जाऊंगा।"
राहुल गांधी ने आगे कहा, " मैंने कहा था कि तेलंगाना ने एक सपना देखा था, जिसे KCR ने तोड़ने का काम किया। मैं चाहता हूं कि तेलंगाना हिंदुस्तान के सारे प्रदेशों को रास्ता दिखाए और इसके लिए हम मिलकर काम करेंगे। मैं चाहता हूं कि मेड इन तेलंगाना, मेड इन चाइना का मुकाबला करे। देश में बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं, मगर तेलंगाना में आप सबने नफरत के बाजार में मोहब्बत की लाखों दुकानें खोली हैं।"
हिंदुस्तान की आत्मा का मैनिफेस्टो है- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह हिंदुस्तान के चेहरे को बदलने वाला क्रांतिकारी मैनिफेस्टो है। यह हमारा नहीं बल्कि आपका, हिंदुस्तान की आत्मा का मैनिफेस्टो है। हमने आपके दिल की आवाज सुनकर-समझकर मैनिफेस्टो बनाया है, जो आपकी जिंदगी बदल सकता है। तेलंगाना के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि कांग्रेस जो कहती है, वो करती है।
Created On :   6 April 2024 4:34 PM GMT