लोकसभा चुनाव 2024: मध्यप्रदेश की इस सीट पर प्रत्याशी के निधन से टला चुनाव, नए सिरे से होगा मतदान की तारीख का ऐलान
- बैतूल सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन
- चुनाव होगा स्थगित
- 26 अप्रैल को होनी थी वोटिंग
डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। 7 चरण में होने वाले इस महामुकाबले के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोपहर में उनके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार उनके गृह गांव सोहागपुर में ही होगा।
चुनाव स्थगित
अशोक भलावी के इस असमय निधन के चलते बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। बता दें कि 50 वर्षीय भलावी ने केवल पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की थी। वह सब्जी व्यापारी थे। लोकसभा चुनाव 2019 में भी वह बसपा की ओर से बैतूल सीट से चुनाव लड़े थे।
बैतूल कलेक्टर द्वारा अशोक भलावी के निधन की खबर निर्वाचन आयोग के पास भेज दी गई है। आजतक की खबर में मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन के हवाले से बताया कि बसपा उम्मीदवार के निधन के बाद बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव की प्रक्रिया अब नए सिरे से होगी। जो कि बसपा की ओर से नये प्रत्याशी का नाम दिए जाने के बाद होगी। चुनाव आयोग अब इस सीट पर नामांकन और वोटिंग की लिए नई तारीख की घोषणा करेगा। बता दें कि बैतूल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी थी।
क्या है नियम?
बता दें कि जनप्रतिनिधी अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत यदि किसी राजनीतिक पार्टी का उम्मीदवार नामांकन और वोटिंग से पहले निधन हो जाता है तो उस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया जाता है। इसके बाद उस सीट पर चुनाव आयोग नई तारीख की घोषणा करता है।
Created On :   9 April 2024 11:34 PM IST