Bengal Politics: कौन सा धर्म गंदा है ममता बनर्जी?..., बंगाल सीएम पर भड़की बीजेपी, ईद पर भड़काऊ और विवादित बयान देने का लगाया आरोप

कौन सा धर्म गंदा है ममता बनर्जी?..., बंगाल सीएम पर भड़की बीजेपी, ईद पर भड़काऊ और विवादित बयान देने का लगाया आरोप
  • ममता बनर्जी के बयान पर भड़की बंगाल की सियासत
  • बीजेपी ने बंगाल सीएम के बयान को बताया भड़काऊ
  • शुवेंदु अधिकारी ने दी बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रविवार (30 मार्च) को राजधानी कोलकाता के रेड रोड पर ईद-उल-फितर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और लेफ्ट पर निशाना साधते हुए वहां मौजूद लोगों से कहा कि वे किसी भी उकसावे में न आएं, जिससे सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं।

उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार (31 मार्च) को बंगाल सीएम पर ईद-उल-फितर के दौरान रेड रोड पर भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने भड़काऊ और विवादित बयान दिया है।

अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "कौन सा धर्म गंदा है ममता बनर्जी? रेड रोड पर मुस्लिम समुदाय को अपनी लगभग समझ से परे उर्दू बोली के साथ खुश करते हुए, आपने यह बयान दिया कि आप 'गंदा धर्म' या 'गंदे धर्म' का पालन नहीं करती हैं। आप विशेष रूप से किस धर्म का उल्लेख कर रही थीं? सनातन हिंदू धर्म?"

उन्होंने आरोप लगाया कि बनर्जी ने अपने भाषण में कई बार दंगा शब्द का उपयोग किया और सवाल किया कि क्या यह आयोजन धार्मिक या राजनीतिक था? अधिकारी ने उन पर समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया, चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतें उनके लिए उल्टी पड़ सकती हैं।

क्या सनातन धर्म गंदा धर्म है?

वहीं ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी नेता और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर कहा, "क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए सनातन धर्म गंदा धर्म है? उनकी सरकार में कई हिंदू विरोधी दंगे होने के बावजूद, उनमें हिंदुओं का मजाक उड़ाने और उनकी आस्था का अपमान करने की हिम्मत है। एक बार फिर, उन्होंने मुसलमानों को हिंदुओं को निशाना बनाने की खुली छूट दे दी है - इस बार ईद मनाने के लिए बनाए गए धार्मिक मंच से। उन्हें शर्म आनी चाहिए।”

क्या था ममता का पूरा बयान?

कोलकाता की‘रेड रोड’ पर ईद की नमाज के दौरान ममता बनर्जी ने कहा 'दंगे भड़काने की कोशिश की जा रही है, कृपया इस जाल में न फंसें। राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है और किसी को भी तनाव पैदा नहीं करने देगी।' इसके साथ ही टीएमसी सुप्रीमों ने ये भी कहा कि उनकी सरकार सभी समुदायों के साथ समान रूप से खड़ी है और राज्य में भाईचारे की भावना को मजबूत बनाए रखेगी।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, 'अगर भाजपा को अल्पसंख्यकों से समस्या है तो क्या वे देश का संविधान बदल देंगे?' उन्होंने भाजपा की 'विभाजनकारी राजनीति' का विरोध करते हुए इसे 'जुमला राजनीति' बताया, जिसका मकसद लोगों को धर्म के आधार पर बांटना है। इसके साथ ही उन्होंने वामपंथियों पर भी हमला बोलते हुए कहा 'लाल और भगवा अब एक हो गए हैं, लेकिन मैं आपको कोई नुकसान नहीं होने दूंगी।'

Created On :   31 March 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story