महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के दावे से सियासी हलचल तेज ,'भाजपा के कई नेता उद्धव ठाकरे से...',

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के दावे से सियासी हलचल तेज ,भाजपा के कई नेता उद्धव ठाकरे से...,
  • महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज
  • संजय राउत ने किया बड़ा दावा
  • भाजपा को लेकर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके नेतृत्व वाली शिवसेना नेता संजय राउत के बयान से एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई। हाल ही में शिवसेना नेता ने बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने कहा था कि बीजेपी के कई नेता उद्धव ठाकरे की पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं।

संजय राउत ने भाजपा को लेकर किया दावा

दरअसल, संजय राउत ने भाजपा के दिग्गज नेता चंद्रकांत पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर के बीच हुई बातचीत का जिक्र किया था। इसे लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को संजय राउत के दावे को सिरे से नकार दिया। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि आकस्मिक बैठकों की राजनीतिक व्याख्या नहीं की जानी चाहिए।

मालूम हो कि, संजय राउत ने मिलिंद नार्वेकर, एक विधान परिषद के सदस्य और चंद्रकांत पाटिल के बीच बुधवार देर रात भाजपा विधायक पराग के बीच बातचीत हुई थी। इसके बाद बीजेपी विधायक पराग अलवानी की बेटी की शादी के रिसेप्शन में ठाकरे की उपस्थिति में कुछ हंसी-मजाक के बाद किया।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात

संजय राउत ने कहा, "चंद्रकांत पाटिल बीजेपी की पुरानी पीढ़ी से हैं, जो शिवसेना-बीजेपी संबंधों के महत्व को समझते हैं। इस गठबंधन 25 वर्षों तक अच्छा काम किया।" उन्होंने कहा कि बीजेपी में कई लोग पाटिल की 'स्वर्णिम क्षण' की भावनाओं को साझा करते हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा, "कोई भी इतना भोला नहीं है कि जो यह नहीं सोच सके कि सिर्फ शादी (रिसेप्शन) में मिलने से गठबंधन नहीं बन जाता है या पार्टियां करीब नहीं आती हैं।"

बता दें, बाल ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना और बीजेपी 25 सालों तक साझेदार रहे। साल 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद सीएम पद के चलते दोनों पार्टियां एक दूसरे से अलग हो गई थी। इसके बाद शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बैनर तले सीएम बनने के लिए कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला लिया।

Created On :   30 Jan 2025 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story