दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी, लिस्ट में अरविंदर सिंह लवली और कैलाश गहलोत जैसे नेताओं का नाम शामिल

बीजेपी में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी, लिस्ट में अरविंदर सिंह लवली और कैलाश गहलोत जैसे नेताओं का नाम शामिल
  • दिल्ली में फरवरी में होंगे विधानसभा चुनाव
  • अरविंदर सिंह लवली जैसे नेताओं का नाम शामिल
  • बीजेपी में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी की दिल्ली इलेक्शन कमेटी ने राज्य की सभी 70 सीटों के लिए करीब 225-230 संभावित उम्मीदवारों का चयन किया है। जिस पर अभी चर्चा जारी है। बीजेपी की ओर से तैयार की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में अरविंदर सिंह लवली, राज कुमार चौहान, कैलाश गहलोत और राज कुमार आनंद जैसे नेताओं का नाम शामिल है।

उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी

पार्टी नेता ने बताया कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा 700 से अधिक उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार किया गया है। इन कुल उम्मीदवारों के लिए गुरुवार चार घंटे तक बैठक हुई। हर सीट के लिए 3 से 4 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

पार्टी नेता ने बताया है कि शनिवार को बैठक में इन नामों की चर्चा होगी। जिसके बाद शॉर्टलिस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते तक बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

पिछले दो चुनाव में कांग्रेस का बुरा हाल

राज्य में 70 विधानसभा सीटें हैं। साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, बीजेपी को केवल 8 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा। इसके अलावा इस चुनाव में कांग्रेस का दिल्ली में सूपड़ा साफ हो गया। 2015 के मुकाबले में आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिलीं। वहीं, कांग्रेस इस चुनाव में भी एक भी सीट नहीं जीत पाई।

Created On :   20 Dec 2024 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story