Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक कैसा हुआ बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना ने बताई आखों देखी घटना

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक कैसा हुआ बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना ने बताई आखों देखी घटना

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को बड़ा भगदड़ मचने से दर्दनाक हादसा हो गया था। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर 18 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। अस्पताल में 15 लोगों की मौत की जानकारी साझा की थी। जबकि, लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती लोगों में से 3 के मरने की पुष्टि की गई है। सूत्रों के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भगदड़ मची थी। प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान लोग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद यहां भगदड़ मचने से हादसा हो गया था।

    भारतीय वायुसेना ने घटना पर दी जानकारी

    इस हादसे के दौरान भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के सार्जेंट अजीत घटनास्थल पर मौजूद थे। इस दौरान मीडिया से बातीचत में बताया कि प्रशासन के प्रयासों के बावजूद हालात पर काबू नहीं पाया जा सका। उन्होंने कहा, "प्रशासन भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। 5000 से 10,000 लोग एक ही जगह पर इकट्ठा हो गए थे, जिससे भगदड़ मच गई।"

    उन्होंने कहा, "मैंने खुद प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर लोगों से बोला कि यात्रियों को कुछ समय रुकना चाहिए, क्योंकि एक ही ट्रेन में इतनी भीड़ नहीं समा सकती, लेकिन कोई भी मेरी बात मानने को तैयार नहीं था।"

    केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक आई अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गईं। अब स्थिति नियंत्रण में है और भीड़ कम हो गई है।"

    जानें पूरा मामला

    बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ रात 9.55 बजे हुई थी। स्टेशन पर हजारों की तादाद में लोग प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से देर हो गई। इसके चलते प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ बढ़ गई। दरअसल, रेलवे प्रबंधक प्रति घंटे 1500 जनरल टिकट बेच रहा था। इस वजह से भीड़ बेकाबू हो गई। नतीजा यह रहा कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 के पास एस्केलेटर पर भगदड़ मच गई।

    इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर आ रही है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

    इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी भगदड़ कांड पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "मैं लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं। मुख्य सचिव को आपदा प्रबंधन उपाय लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अस्पताल आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।"

    सरकार ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को मौके पर मौजूद रहने का निर्देश जारी किए गए है। जबकि आपदा प्रबंधन टीमों को राहत कार्यों में लगाया गया है। इसके साथ ही स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई।

    Created On :   16 Feb 2025 6:06 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story