Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण में बीजेपी ने खेला मास्टर कार्ड, पीएम मोदी के स्वागत को लेकर बड़ी खबर आई सामने
- दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर
- 20 फरवरी की दोपहर 12 बजे से समारोह होगा शुरू
- पीएम मोदी का झुग्गी के प्रधान करेंगे स्वागत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में बीजेपी ने एक अलग मास्टर कार्ड चला है। पार्टी की तरफ से तय किया गया है कि, समारोह में पीएम मोदी का स्वागत झुग्गी के प्रधान करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि, इस फैसले की मदद से ही बीजेपी सभी 250 झुग्गी क्लस्टर्स में बड़ा मैसेज पहुंचाने की तैयारी में हैं। मंगलवार को रात में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में ये फैसला लिया गया है। दिल्ली में झुग्गी बस्तियों में आम आदमी पार्टी की अच्छी पैठ है और बीजेपी अपने इस कदम की मदद से इन इलाकों में भी अपनी मजबूत पकड़ बना सकते हैं।
कैसी चल रही हैं तैयारियां?
दिल्ली के सीएम और उनकी कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह का आगाज 20 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगा। इसका आयोजन रामलीला मैदान में किया जाएगा, पहले इसका समय 4:30 तय किया गया था, जिसको बदलकर 11 बजे किया गया और फिर अब इसको बदला गया है और 12:35 समय रखा गया है।
कितने तरह के स्टेज हुए हैं तैयार?
शपथ ग्रहण समारोह में तीन तरह के स्टेज तैयार किए गए हैं। मुख्य मंच पर पीएम मोदी, उप राज्यपाल वीके सक्सेना के साथ तय किए गए मुख्यमंत्री और उनका मंत्रीमडल मौजूद होगा। वहीं, दूसरे मंच पर धर्मगुरू और विशिष्ट गेस्ट मौजूद होंगे। इसके बाद तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार शामिल होंगे। कैलाश खेर की प्रस्तुति देने की बात हो रही है।
कब होगा नाम का ऐलान?
दिल्ली में आज यानी 19 फरवरी की शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक है। इसके बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। इसके पहले ही पीएम मोदी के आवास पर केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई है और पार्लियामेंट्री बोर्ड की भी बैठक जारी है, जिनमें दिल्ली सीएम के नाम पर चर्चा हुई है।
Created On :   19 Feb 2025 2:57 PM IST