दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली की जनता के साथ छलावा, बोले आप नेता सोमनाथ भारती

बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली की जनता के साथ छलावा, बोले आप नेता सोमनाथ भारती
  • बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
  • आप नेता सोमनाथ भारती ने दिया रिएक्शन
  • आम आदमी पार्टी की योजनाओं को कॉपी करने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संकल्प पत्र को फर्जी बताया। सोमनाथ भारती ने कहा "मुझे देखकर बड़ा आश्चर्य लगा कि भाजपा के पास न तो विजन है और न ही मूल विचार है। इनको बस एक चीज आती है, पहले कॉपी करो और फिर आम आदमी पार्टी के सीएम को गालियां दो। इसके बाद उनकी स्कीम को ही कॉपी कर लो।"

बता दें कि अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये, एलपीजी सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी समेत कई बड़े वादे किए हैं।

'चुनाव के बाद बोलेंगे जुमला था'

सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा, "पिछली बार उन्होंने अपने वादों को जुमला कह दिया था। इनमें शर्म तो बची ही नहीं है, चुनाव के बाद बोल देंगे कि यह जुमला था। महाराष्ट्र में इन्होंने वादे किए, लेकिन उसे पूरा भी नहीं किया। क्या मालूम ऐसा दिल्ली में भी हो। जब दिख रहा है कि हमारा कुछ नहीं होगा तो वह कुछ भी कह सकते हैं। भाजपा ने दिल्ली में झुग्गी तोड़ने का काम किया।"

बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली वासियों के साथ छलावा

आप नेता ने कहा, "केजरीवाल की वजह से दिल्ली में स्कूल वर्ल्ड क्लास हुए, लेकिन अगर भाजपा होती तो शायद स्कूलों की हालत खराब हो जाती है। ऐसा ही कुछ मोहल्ला क्लिीनिक के साथ भी होता। हालांकि, हर बार भाजपा वादा करती थी कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाएंगे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने संकल्प पत्र में यह वादा नहीं किया। इसका मतलब वह भी जान रहे हैं कि दिल्ली में केजरीवाल को जीत मिलेगी और यहां की जनता आप को वोट देगी। अगर इनको पता होता कि वह जीत रहे हैं तो वह दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की बात बोल चुके होते। भाजपा का संकल्प पत्र निराशाजनक है और दिल्ली वालों के साथ छलावा है।"

पीएम मोदी एक नकली पीएम

उन्होंने आगे कहा, "आम आदमी पार्टी गरीबों को गरीबी से बाहर निकालकर अमीरी की ओर ले जाना चाहती है। हमारा उद्देश्य है कि उन्हें शिक्षा मिले और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। साथ ही फ्री बिजली-पानी देना चाहते हैं। पीएम मोदी एक नकली प्रधानमंत्री हैं।"

भाजपा द्वारा महिलाओं को 2,500 रुपये देने के ऐलान पर भारती ने कहा, "जब आप ने ऐलान किया था कि महिलाओं को 2,100 रुपये दिए जाएंगे तो उन्हें बुरा लगा था और कहा था कि यह तो फ्री की रेवड़ी है। भाजपा अपने विचारों से दिवालिया है, इनके पास अपना कुछ भी नहीं है।"

Created On :   18 Jan 2025 12:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story