दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: इस हफ्ते आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट, अलका लांबा और संदीप दीक्षित के अलावा इन नेताओं को मिल सकता है टिकट

इस हफ्ते आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट, अलका लांबा और संदीप दीक्षित के अलावा इन नेताओं को मिल सकता है टिकट
  • दिल्ली में अगले साल फरवरी में चुनाव
  • 70 सीटों पर कांटे की टक्कर की उम्मीद
  • केजरीवाल की पार्टी ने जारी किए दो लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अन्य पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच पता चला है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इसी हफ्ते जारी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। जिसके बाद उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन से अधिक नेताओं के नाम पर पहली लिस्ट में मुहर लग सकती है।

इन नेताओं के नामों पर लग सकती है मुहर

सूत्रों के मुताबिक, पहली लिस्ट में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित को बाबरपुर से, अलका लांबा को नई दिल्ली से, देवेंद्र यादव को बादली से, रोहित चौधरी को नांगलोई से, अली मेहदी को मुस्तफाबाद से, अभिषेक दत्त को कस्तूरबा नगर से, मुदित अग्रवाल को चांदनी चौक और इशरत जहां को ओखला से टिकट से मिल सकता है।

अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

बता दें कि, दिल्ली की सभी सीटों पर कांग्रेस अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी। पहले माना जा रहा था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यहां मिलकर चुनाव लड़ सकती है। लेकिन दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पाई। इसके बाद अब दोनों ही पार्टियों ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

लगातार लिस्ट जारी कर रही है आप

इधर, राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी। केजरीवाल की पार्टी ने अब तक कुल 31 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आप ने अपनी पहली लिस्ट में 11 और दूसरी लिस्ट में 20 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। इस लिस्ट में पार्टी ने पटपड़गंज से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जगह अवध ओझा को टिकट दिया है।

पिछले दो चुनाव का हाल

राज्य में 70 विधानसभा सीटें हैं। साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, बीजेपी को केवल 8 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा। इसके अलावा इस चुनाव में कांग्रेस का दिल्ली में सूपड़ा साफ हो गया। 2015 के मुकाबले में आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिलीं। वहीं, कांग्रेस इस चुनाव में भी एक भी सीट नहीं जीत पाई।

Created On :   9 Dec 2024 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story