USAID पर सियासत जारी: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, PM मोदी से 21 मिलियन डॉलर की लेन-देन का मांगा हिसाब

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, PM मोदी से 21 मिलियन डॉलर की लेन-देन का मांगा हिसाब

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे से भारत की सियासत गरमा गई है। हाल ही में उन्होंने USAID को लेकर चौंकाने वाला दावा किया था। इसके बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर जमकर हमलावर है। इस क्रम में शनिवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन खेड़ा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने सवाल पूछा कि पीएम मोदी ये बताएं कि अमेरिका से 21 मिलियन डॉलर लिया या नहीं।

    पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

    प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबंधित करते हुए पवन खेड़ा ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 21 मिलियन डॉलर हमने अपने दोस्त नरेंद्र मोदी को दिया है। वोटर टर्न आउट बढ़ाने के लिए भारत को 21 मिलियन डॉलर दिया गया। ये 21 मिलियन डॉलर कहां गए? क्या इसी पैसे से वोटिंग टर्न आउट बढ़ जाता है?'

    इसके बाद उन्होंने आगे कहा, "इंडियन एक्सप्रेस ने खुलासा किया कि 21 मिलियन डॉलर भारत नहीं बल्कि बांग्लादेश गया। वाशिंगटन पोस्ट की खबर है कि उनकी जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। 2001–2024 के बीच USAID ने लगभग 113 करोड़ रुपये सालाना के हिसाब से पैसा भारत भेजा। इनमें से 44% मोदी सरकार के समय आया। करीब 40% कांग्रेस सरकार के समय आया। इसमें से एक चौथाई रकम बीते चार साल में आई। सरकार बताए कि USAID का पैसा किसे मिला?"

    USAID पर मच रहा बवाल

    बता दें, USAID पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बलबूते कांग्रेस पीएम मोदी पर हमलावर है। इस बीच अब कांग्रेस ने एक बार फिर श्वेत पत्र की मांग की है। कांग्रेस ने पीएम मोदी से सवाल पूछा, "पीएम बताएं कि उन्होंने अमेरिका से 21 मिलियन डॉलर लिए या नहीं? सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि सत्तर सालों में USAID ने किस किस संगठन को कितना पैसा दिया।"

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस को एक दिन चीन का एजेंट बताते हैं, एक दिन अमेरिका का एजेंट बताते हैं! दोनों के एजेंट कैसे हो सकते हैं? सच्चाई यह है कि पीएम मोदी चीन और अमेरिका दोनों से डरते हैं।

    Created On :   22 Feb 2025 7:54 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story