संसद धक्कामुक्की कांड: हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच थाने पहुंची कांग्रेस, बीजेपी पर हरिजन एक्ट के तहत शिकायत, स्पीकर ओम बिरला को भी लिखा पत्र

हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच थाने पहुंची कांग्रेस, बीजेपी पर हरिजन एक्ट के तहत शिकायत, स्पीकर ओम बिरला को भी लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद परिसर में गुरुवार को धक्कामुक्की कांड पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। भाजपा ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पार्टी के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के साथ धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया है। इस धक्कामुक्की में दोनों भाजपा सांसद घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में एडमिड कराया गया है। जबकि, कांग्रेस भी भाजपा सांसदों पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के साथ धक्कामुक्की करने का ही राग अलापा है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सांसदो की धक्कमुक्की से मल्लिकार्जुन के घुटने पर चोट आई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में कंप्लेंट दर्ज कराई है। इसके अलावा पार्टी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है।

कांग्रेस ने थाने में दर्ज कराई कंप्लेंट

सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेस ने लिखा, "आज, इंडिया अलायंस के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च कर रहे थे, तभी उन्हें संसद में प्रवेश करने से रोक दिया गया. इसके अलावा, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ भी सत्ताधारी पार्टी के 3 सांसदों ने मारपीट की। यह विपक्ष के नेता को दिए गए विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है और एक सांसद के रूप में उनके अधिकारों का हनन है।"

ट्वीट में कांग्रेस ने आगे लिखा, "राहुल गांधी पर यह खुला हमला न केवल उनकी गरिमा पर हमला है, बल्कि हमारी संसद की लोकतांत्रिक भावना पर भी हमला है। इंडिया अलायंस के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है और उनसे इस गंभीर मामले पर गौर करने और उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।"

दिग्विजय सिंह और प्रमोद तिवारी ने साधा निशाना

इसके अलावा धक्कामुक्की कांड पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और प्रमोद तिवारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "जो मल्लिकार्जुन खरगे को चोट लगी है, उसको लेकर हमने यह शिकायत दी है और जिस तरीके से अंबेडकर साहब के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ, उसको लेकर हम प्रोटेस्ट कर रहे थे और उसी से ध्यान भटकाने के लिए यह पूरी कॉन्स्पिरेसी रची गई। हम चाहते हैं कि इसमें हरिजन एक्ट में भी मामला दर्ज हो क्योंकि मल्लिकार्जुन खरगे हरिजन हैं।"

Created On :   19 Dec 2024 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story