PM के भाषण पर कांग्रेस नेता प्रतिक्रिया: राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश की प्रतिक्रिया, कहा - प्रधानमंत्री 90 मिनट झूठ की गंगा बहाते रहे

राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश की प्रतिक्रिया, कहा - प्रधानमंत्री 90 मिनट झूठ की गंगा बहाते रहे
  • प्रधानमंत्री 90 मिनट झूठ की गंगा बहाते रहे- कांग्रेस नेता
  • पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश की प्रतिक्रिया
  • राज्यसभा में पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में भाषण दिया। जिस पर अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान 90 मिनट झूठ की गंगा बहाते रहे।

राज्यसभा में आज प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "90 मिनट के भाषण में 'प्रधानमंत्री इतिहास तोड़ मरोड़ योजना' और 'प्रधानमंत्री कांग्रेस बदनाम योजना' इसके अलावा कुछ नहीं था। यह एक चुनावी भाषण था। प्रधानमंत्री 90 मिनट झूठ की गंगा बहाते रहे।"

पीएम मोदी कांग्रेस पर बरसे

इससे पहले पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा किइस देश ने आपातकाल का दौर भी देखा है। संविधान की आत्मा को किस तरह से कुचला गया। वो भी सत्ता सुख के लिए किया गया। ये देश जानता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में जब जब आरक्षण का विषय आया, उसे समस्या के समाधान के लिए सत्य को स्वीकार करने का काम नहीं हुआ। देश में विभाजन कैसे हो, तनाव कैसे पैदा हो, वही तरीके अपनाए गए। पहली बार हमारी सरकार ने एक ऐसा मॉडल दिया और सबके साथ, सबके विकास के मंत्र के साथ दिया। हमने सामान्य वर्ग के गरीब को 10% आरक्षण दिया। इस निर्णय का SC, ST और OBC समाज ने स्वागत किया। PM मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने SC और ST एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज के सम्मान और सुरक्षा के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस की राजनीति का मंत्र हमेशा दूसरे की लकीर छोटी करना रहा। इसके कारण उन्होंने सरकारों को अस्थिर किया। किसी भी राजनीतिक दल की सरकार कहीं बनी तो उसे अस्थिर कर दिया। उन्होंने जो ये रास्ता चुना है उसके चलते लोकसभा चुनाव के बाद उनके साथ जो थे, वे भी भाग रहे हैं।

Created On :   6 Feb 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story