बिहार सियासत: सीएम फेस को लेकर बीजेपी और जेडीयू में तकरार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान से मची हलचल, कहा- संसदीय बोर्ड तय करेगा CM

सीएम फेस को लेकर बीजेपी और जेडीयू में तकरार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान से मची हलचल, कहा- संसदीय बोर्ड तय करेगा CM
  • सीएम फेस को लेकर बीजेपी और जेडीयू में तकरार
  • दिलीप जायसवाल के बयान से मची हलचल
  • कहा- संसदीय बोर्ड तय करेगा CM

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में नीतीश कुमार के सीएम फेस को लेकर बीजेपी और जेडीयू में तकरार दिखाई दे रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बायन से बिहार की सियासत में हलचल मची है। जायसवाल ने कहा कि आगामी चुनाव एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जाएगा। हालांकि, सीएम फेस को लेकर जायसवाल ने कहा कि यह संसदीय बोर्ड तय करेगा। इसके तुरंत बाद अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए का स्लोगन "2025, फिर से नीतीश" है।

जायसवाल के बयान से हलचल

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में बजट पेश होने से पहले अपने बायन से बिहार की सियासत में खलबली मचा दी। उन्होंने नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित करने को लेकर कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड और एनडीए के पांचों घटक दल मिलकर तय करेंगे। आज ही सीएम चेहरा बनाने के लिए बोल रहे हैं, यह संभव नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री को लेकर भी जायसवाल ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कौन राजनीति में कब आएगा और कब जाएगा। इससे लोगों को क्या दिक्कत है। निशांत से विपक्ष के लोगों को इतना खतरा क्यों है। विपक्ष के पास कोई काम नहीं है।

बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने जायसवाल के बयान का किया समर्थन

शुक्रवार (28 फरवरी) के दिन बीजेपी नेता प्रेम कुमार से पूछा गया कि आपकी पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला संसदीय बोर्ड तय करेगा। इस पर उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश अध्यक्ष का बयान आया है तो मैं मानता हूं कि सही है। हम गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने तय कर दिया है। आगे चुनाव के बाद रिजल्ट जब आएगा तो निश्चित तौर पर विधायकों की सहमति से आने वाले समय में पार्टी तय करेगी। एनडीए के लोग तय करेंगे।

मीडिया से प्रेम कुमार ने कहा कि अभी तो तय है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आगे की जो प्रक्रिया होगी तो चुनाव हो जाने दीजिए। जो पार्टी के आलाकमान का आदेश होगा वो पालन करेंगे। चुनाव के बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। यही प्रक्रिया रही है। बता दें कि, हाल ही में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार जेडीयू और एनडीए से अपने पिता नीतीश कुमार को सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर दी थी।

Created On :   28 Feb 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story