जम्मू-कश्मीर: सीएम उमर अब्दुल्ला ने आर्टिकल-370 से जुड़े सवाल पर कहा कांग्रेस हमारी सरकार का हिस्सा नहीं
- नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ा था
- हमारी सरकार पहले दिन से जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिलाने की कोशिश
- लॉ एंड ऑर्डर और सिक्योरिटी का अधिकार केंद्र सरकार के पास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्ण राज्य के दर्जे और अनुच्छेद-370 की वापसी को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडा़ दिया। सीएम ने आज शुक्रवार को एक मीडिया सवाल के जवाब में कहा कांग्रेस उनकी सरकार का हिस्सा नहीं है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसके बाद कहा राज्य में लॉ एंड ऑर्डर और सिक्योरिटी का अधिकार केंद्र सरकार के पास है। हमारी सरकार वेरिफिकेशन प्रक्रिया को आसान बनाने में कदम उठाए गए हैं। अब्दुल्ला ने कहा इन मुद्दों के बाद हमारी एनसी सरकार अन्य मुद्दों पर बात करेंगे। जिनमें राजनीतिक कैदियों की पैरवी और उनकी रिहाई सुनिश्चित करेगी।
आपको बता दें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव एक साथ चुनाव लड़ा था। एनसी को चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला और उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नई सरकार बनी। उमर अब्दुल्ला ने अपनी कैबिनेट बैठक के बाद कहा हमारी सरकार पहले दिन से जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है।
अब्दुल्ला सरकार जम्मू-कश्मीर विधानसभा में स्पेशल दर्जा (अनुच्छेद-370) और संवैधानिक गारंटी की बहाली वाला प्रस्ताव लेकर आई थी। बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस समेत अन्य दलों के विधायकों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। कांग्रेस भले ही एनसी के साथ ही लेकिन जैसे ही बीजेपी ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में जम्मू कश्मीर को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, तब दोनों ने सरकार का हिस्सा न होने की बात कही।
Created On :   22 Nov 2024 6:36 PM IST