कोरोना अलर्ट: CM भजनलाल शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट, वर्चुअली करेंगे कार्यक्रमों में शिरकत
- सीएम भजनलाल हुए कोरोना पॉजिटिव
- सीएम भजनलाल का इलाज जारी
- अशोक गहलोत ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस वक्त उनका इलाज जारी है। उन्होंने खुद को आइसोलेशन पर रखा है। सोशल मीडिया एक्स के जरिए भजनलाल शर्मा ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को इस वक्त आइसोलेट कर लिया है। जिसके चलते अब वह सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे। वह ऑनलाइन माध्यम से कुछ कार्यक्रमों को ही अटेंड करेंगे।
भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होंने बताया कि 'स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पालन कर रहा हूं। आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।'
जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं- अशोक गहलोत
भजनलाल शर्मा के कोरोना पॉजेटिव होने की खबर सुनने के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना मिली, मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'
Created On :   6 March 2024 3:01 PM IST