यूपी उपचुनाव 2024: 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ने की तैयारी में चिराग पासवान, बीजेपी के खिलाफ उतारेंगे प्रत्याशी, गठबंधन पर दिया बड़ा बयान

10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ने की तैयारी में चिराग पासवान, बीजेपी के खिलाफ उतारेंगे प्रत्याशी, गठबंधन पर दिया बड़ा बयान
  • बीजेपी के खिलाफ उतारेंगे प्रत्याशी
  • LJP MP ने दिया गठबंधन पर बड़ा बयान
  • यूपी उपचुनाव लड़ने की तैयारी में चिराग पासवान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) तैयारी में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में पार्टी के मुखिया चिराग पासवान गुरुवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं। वह कौशांबी जिले में रैली को संबोधित करते हुए भी नजर आ रहे हैं। चिराग पासवान दलित वर्ग के साथ दूसरे वोटरों को भी साथ लाने में जुटे हुए हैं।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और जमुई सीट से सांसद अरुण भारती ने एबीपी लाइव से चिराग पासवान के दौरे को लेकर कहा कि एनडीए से हमारा गठबंधन सिर्फ बिहार चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर है। इसके अलावा अन्य राज्यों में हमारा एनडीए के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं है। यूपी में हमारा संगठन विस्तार करने की कोशिश में जुटा हुआ है। कुछ लोग यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं, जिनका हम सहयोग करेंगे।

एलजेपी-आर ने साफ की रणनीति

बता दें कि, इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने साल 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। चिराग पासवान लगातार यूपी में अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं। पार्टी का उद्देश्य दलित, पासवान और पासी समुदाय के बिरादरी को एक मंच पर लाने की कोशिश है। एलजेपी-आर के सांसद अरुण भारती ने प्रयागराज में मीडिया से कहा- 'उत्तर प्रदेश की पूर्व सपा एवं बसपा सरकारों ने पासवान, पासी और दलित समुदाय को केवल वोटबैंक समझा है। साथ ही, उन लोगों ने इन्होंने कभी भी मंच पर मौका नहीं दिया है।'

एलजेपी-आर सांसद अरुण भारती ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव लड़ने को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। यूपी की फूलपुर, गाजियाबाद, मीरापुर, करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, मझवां, कटेहरी और खैर विधानसभा में जल्द ही उपचुनाव होने वाला है। इधर, यूपी में चिराग पासवान कौशांबी के बाद गोरखपुर में 20 अक्टूबर, प्रतापगढ़ में 16 नवबंर, बलिया में 4 दिसंबर और प्रयागराज में 25 दिसंबर को रैली को संबोधित करेंगे।

इसी साल जून में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा। एलजेपीआर ने बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। जिसमें पार्टी को सभी सीटों पर जीत मिली थी। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल बढ़ा है। हालांकि, इस दौरान पार्टी ने एनडीए के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था। लेकिन अब पार्टी अकेले यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतर रही है।

Created On :   26 Sept 2024 9:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story