Chhattisgarh Local Body Election Result 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनावों में सीएम के क्षेत्र में ही हारी बीजेपी, कांग्रेस ने मारी बाजी, जानिए बाकी सीटों के नतीजे

छत्तीसगढ़ निकाय चुनावों में सीएम के क्षेत्र में ही हारी बीजेपी, कांग्रेस ने मारी बाजी, जानिए बाकी सीटों के नतीजे
  • छत्तीसगढ़ के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत
  • कांग्रेस का सूपड़ा हुआ साफ
  • सीएम विष्णुदेव साई को मिली हार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में नगर निगम निगम नगर निकाय और नगर पंचायत चुनावों में बीजेपी की जीत साफ नजर आई है। एक बार फिर से बीजेपी अपना परचम लहराने में कामयाब हुई है। लोकल बॉडी चुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का ऐसा ही हाल देखने को मिला था। चुनावी नतीजे देखने से ये साफ तय हो रहा है कि बीजेपी ने प्रदेश में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। लेकिन विष्णु देव साय की नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। सीएम पर जनता ने वापस से अपना भरोसा जताया है।

बीजेपी की जीत

छत्तीसगढ़ में शनिवार को संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों की गिनती के में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अधिकांश सीटों पर अपनी जीत हासिल कर ली है। जनता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई के नेतृत्व और उनकी सरकारी नीतियों पर मुहर लगाकर एक बार वापस से उन पर भरोसा जताया है।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि, बीजेपी को ये जीत सीएम विष्णुदेव साई के नेतृत्व में सरकारी की लोक हितैषी योजनाएं, सुशासन और जमीनी स्तर किए गए विकास कार्यों के चलते ही मिली है। कांग्रेस इस बार भी अपनी गलतियों के चलते जीत हासिल करने में नाकाम रही है। इससे ये साफ हो जाता है कि जनता ने बीजेपी को स्थानीय स्तर पर भी स्वीकारा है।

कहां से जीती कांग्रेस?

सीएम विष्णुदेव साई की नगर पंचायत कुनकुरी में कांग्रेस ने जीत हासिल कर बीजेपी को चौंका दिया है। यहां से कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी विनयशील गुप्ता ने अपनी जीत हासिल की है। उन्होंने 81 वोटों से अपनी जीत दर्ज की है। विनयशील ने बीजेपी प्रत्याशी सुदबल राम यादव को हराया है।

Created On :   15 Feb 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story