Waqf Bill 2025: वक्फ पर आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू की पार्टी कितनी संतुष्ट? संसद में बिल पेश होने से पहले TDP ने किया क्लियर

वक्फ पर आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू की पार्टी कितनी संतुष्ट? संसद में बिल पेश होने से पहले TDP ने किया क्लियर
  • लोकसभा में बुधवार को पेश होगा वक्फ बिल
  • वक्फ बिल को लेकर सियासत तेज
  • बिल पर टीडीपी की आई प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पेश होने जा रहा है। इससे पहले बिल को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस बीच एनडीए में भाजपा के सहयोगी दल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने वक्फ संशोधन बिल पर अपना रुख साफ किया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी ने वक्फ बिल को समर्थन दिया है। टीडीपी ने कहा कि सीएम चंद्रबाबू नायडू मुस्लिमों के पक्ष में हैं। टीडीपी नेता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल पर पूरे देश के मुस्लिमों की भी निगाहें जमी हुई है।

वक्फ बिल पर टीडीपी का रुख

टीडीपी नेता ने कहा कि संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल पर पूरे देश के मुस्लिमों की नजरें टिकी हैं। उन्होंने कहा, "करीब 9 लाख एकड़ वक्फ बोर्ड की जमीन पर बहुत से लोगों ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर रखा है। हमारी पार्टी वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेगी।"

बता दें, बीते दिनों सीएम चंद्रबाबू नायडू ने वक्फ बिल को लेकर लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टीडीपी सरकार ने हमेशा वक्फ संपत्तियों की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा, "जब सरकारी आदेश जारी किया गया था तो अनावश्यक विवाद पैदा हो गया था, इसलिए जब अदालतों का रुख किया गया तो एक समय ऐसा आया जब वक्फ बोर्ड ने काम करना बंद कर दिया। हमारी सरकार आने के बाद हमने उस आदेश पर रोक लगा दी। सबकी राय लेते हुए कार्य बोर्ड का गठन किया गया। हम वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की रक्षा करेंगे। हम वंचित मुस्लिम परिवारों के आर्थिक उत्थान की दिशा में काम करेंगे।"

जेडीयू ने भी दिया समर्थन

इस बीच वक्फ बिल को लेकर एनडीए में शामिल सहयोगी दल जेडीयू ने भी अपनी बात रखी है। जेडीयू ने भी केंद्र सरकार के बिल को मंजूरी दी है। जेडीयू ने कहा, "विपक्ष की तरफ से मुस्लिमों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इस बिल में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो उनके अधिकार छिनने जैसा हो।" जबकि, एनडीए के अन्य दल एलजेपी (आर) ने भी अपना रुख साफ किया है। पार्टी चीफ चिराग पासवान ने कहा है कि विपक्ष मुस्लिमों को गुमराह कर रहा है।

Created On :   1 April 2025 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story