69 वां जन्मदिन: बसपा चीफ मायावती ने जन्मदिन के मौके पर आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ब्लू बुक लॉंच की
- सपा चीफ अखिलेश यादव ने दी बधाई
- यूपी सीएम ने जन्मदिन के मौके पर मायावती को दी बधाई
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की चीफ और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज 15 जनवरी को जन्मदिन है। बसपा चीफ के जन्मदिन के मौके पर बसपा उनके जीवन और राजनीतिक यात्रा पर केंद्रित एक पुस्तक का विमोचन करेगी। मायावती के मौके पर उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी।
आपको बता दें मायावती के जन्म दिन के मौके पर बसपा अपने मिशन 2027 की शुरुआत करने जा रही है। बसपा यूपी में अपनी खोई हुई सियासी जमीन को पुन: हासिल करने में जुटी हुई है।
बसपा चीफ मायावती ने अपने जन्मदिन पर लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की। इस अवसर पर पर मायावती ने ब्लू बुक लॉंच की। ये बुक बसपा के मूवमेंट पर आधारित है। पीसी में मायावती ने भाजपा, कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को जन्मदिवस मनाने पर आभार जताया।
मायावती ने कहा कुछ लोग नीले कपड़ों में नौटंकी कर रहे है, संविधान की कॉपी दिखाकर दिखावा कर रहे है। कांग्रेस आरक्षण खत्म करने में लगी हुई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी से भी सावधान रहने को कहा है। बसपा चीफ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया उस पर पार्टी ने अभी तक कुछ नहीं किया। मायावती ने कहा कि सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मायावती के जन्मदिन पर उनके बेहतर स्वस्थ और दीर्घायु की कामना की है। गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा है, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्मदिन के मौके पर मायावती को बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें
Created On :   15 Jan 2025 11:50 AM IST