अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को घर घर पहुंचाएं राज्य
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को घर घर पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि परंपरागत चिकित्सा ज्ञान और प्रणाली को एक दूसरे के साथ साझा किया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय आयुष मिशन के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने कहा कि राज्य सरकारों को आयुष के पुराने ज्ञान और प्रक्रियाओं को साझा करने के कदम उठाने चाहिए। साथ ही अपील की है कि वे आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुष बुनियादी ढांचे को मजबूत करने को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य और आयुष मंत्रियों के साथ मंथन किया गया। सम्मेलन में मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के आयुष मंत्री उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि राज्य सरकार ने जड़ी-बूटियों और औषधीय पौधों की खेती को बढावा देने के लिए कार्यक्रम शुरु किया है।
Created On :   19 May 2023 11:26 PM IST