यूपी उपचुनाव 2024: यूपी की 10 सीटों को लेकर मंथन करेगा बीजेपी हाईकमान, 13 अक्टूबर को होगी दिल्ली में बड़ी बैठक
- 13 अक्टूबर को दिल्ली में बड़ी बैठक करेगी बीजेपी
- 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा का दौर जारी
- उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी में 10 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर बीजेपी में तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता 13 अक्टूबर को दिल्ली में बड़ी बैठक करने वाले हैं। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। वहीं, बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल भी शामिल होंगे।
बता दें कि, जल्द ही यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक चुनाव आयोग यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। बता दें कि, यूपी उपचुनाव झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ होंगे।
10 सीटों पर होगा दंगल
उत्तर प्रदेश की जिन दस सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं। उनमें फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी, कुंदरकी और सीसामऊ सीट शामिल है। इनमें नौ सीटों के विधायक इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बन गए। जबकि, सीसामऊ सपा विधायक इरफान सोलंकी की आपराधिक मुकदमे के चलते उनकी विधायक की सदस्यता रद्द कर दी गई है। नियम के अनुसार, खाली सीटों पर 6 महीने के भीतर चुनाव कराने का प्रावधान है। सांसद बने विधायकों ने 10 से 14 जून के बीच इस्तीफा दिया था। ऐसे में इन सीटों पर दिसंबर के पहले ही चुनाव हो सकते हैं।
ऐसे में बीजेपी सभी 10 सीटों पर चुनाव जीतने की तैयारी में लगी हुई है। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। जिसकी भरपाई बीजेपी इस उपचुनाव से करना चाहेगी। पार्टी हरियाणा चुनाव के बाद यूपी उपचुनाव को भी काफी ज्यादा सीरियस ले रही है। अगर बीजेपी उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करती है तो पार्टी नेताओं के लिए आगे की राह आसान हो जाएगी।
Created On :   12 Oct 2024 2:58 PM IST