लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने रालोद को दिया बड़ा ऑफर, दो सीट, 1 को राज्य मंत्री पद! क्या इस ऑफर से टूट जाएगी अखिलेश-जयंत की जोड़ी?
- बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रालोद का दिया ऑफर
- यूपी में टूट सकती है अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की दोस्ती
- इंडिया गठबंधन को जयंत चौधरी के जाने से लगेगा बड़ा झटका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच यूपी में राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए में शामिल होने की भी अटकलें तेज हैं। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी बीजेपी के साथ मिलकर यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने उन्हें एनडीए में शामिल होने का ऑफर दिया है। साथ ही, बीजेपी ने रालोद को केंद्र में एक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।
हालांकि, अभी तक रालोद के मुखिया जयंत चौधरी की ओर से इस पूरे मामले पर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। रालोद नेताओं की मानें तो उन्हें पहले भी बीजेपी की ओर से ऐसे ऑफर मिल चुके हैं। रालोद नेताओं का साफ कहना है कि जयंत चौधरी किसके साथ रहेंगे या फिर किसके साथ जाएंगे। इस पर अंतिम फैसला जयंत चौधरी का ही रहने वाला है। हम अपने नेता के साथ रहेंगे। उनका फैसला किसानों और युवाओं के हक में होगा।
बीजेपी का फैलाया भ्रम है- सपा
जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह बीजेपी की फैलाया हुआ भ्रम है। जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे। इस मामले में पर सपा नेता अखिलेश यादव का भी एक बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश की खुशहाली के लिए जारी संघर्ष को कमजोर नहीं करेंगे।
सपा-रालोद साथ रहेंगे तो ऐसी होगी स्थिति
इस वक्त यूपी में रालोद समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हैं। साथ ही, जयंत चौधरी की पार्टी रालोद इंडिया गठंबधन का भी हिस्सा है। सपा रालोद के बीच 7 सीटों पर सहमति बनी है। हालांकि, अभी तक रालोद ने अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। वहीं, सपा ने अपने 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
Created On :   7 Feb 2024 8:19 PM IST