हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: 'अंदरूनी कलह के चलते बीजेपी जीती', कांग्रेस पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना

अंदरूनी कलह के चलते बीजेपी जीती, कांग्रेस पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना
  • हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी हार
  • कांग्रेस पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना
  • इंडिया गठबंधन के दलों ने कांग्रेस पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे आ गए हैं। घाटी में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिला है। वहीं, हरियाणा में बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है। राज्य में कांग्रेस की बुरी हार हुई है। जिस पर इंडिया गठबंधन के कई दलों ने निशाना साधा है। इस बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस बार तो हम चुनाव ही नहीं लड़े। लेकिन फिर भी बीजेपी कैसे जीत गई?

'अंदरूनी कलह के चलते बीजेपी को फायदा'

एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने कहा, "हमें जो लोग गाली देते थे कि हमारे चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा हो रहा है, लेकिन इस बार तो हम चुनाव ही नहीं लड़ रहे थे तो बीजेपी कैसे जीत गई? अब जब बीजेपी हरियाणा जीत गई तो इसका जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस पार्टी को 10 साल की विरोधी लहर का फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन उनके अंदरूनी मतभेदों के कारण बीजेपी को फायदा हो गया।"

'बीजेपी की सफलता के लिए कौन जिम्मेदार है?'

कांग्रेस पर तंज कसते हुए असदुद्दीन औवैसी ने कहा, "चुनावी जंग में अगर आप बीजेपी को थोड़ा भी मौका देते हैं तो बीजेपी उसका फायदा उठाती है। 2024 के चुनाव के बाद संसद में मैंने कहा था कि जो लोग कह रहे हैं कि ये नफरत पर बड़ी सफलता है, मैंने उस समय भी कहा था कि ऐसा नहीं है। बीजेपी की सफलता के लिए कौन जिम्मेदार है? आप (कांग्रेस) वहां मुख्य विपक्ष हैं और उनके पास बीजेपी को हराने का सुनहरा मौका था, लेकिन वो नहीं कर पाए। मेरा मानना ये है कि मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को जीतना चाहिए था, छत्तीसगढ़ में भी जीतना चाहिए था और यहां पर भी जीतना चाहिए था।"

बता दें कि, हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोध लहर होने के बाद भी कांग्रेस उसका फायदा नहीं उठा पाई। चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है। एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि ईवीएम को दोष देना बहुत आसान है। आप ईवीएम के कारण जीतते हैं और जब आप हारते हैं, तो यह (ईवीएम) गलत कैसे हो जाता है।

Created On :   9 Oct 2024 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story