बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा दिल्ली जीत गये, अब बिहार की बारी है

- एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम
- नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को किया संबोधित
- अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया। नड्डा ने कहा दिल्ली जीत गये हैं, अब बिहार की बारी है। दिल्ली बीजेपी के पूर्वांचल मोर्च की ओर से अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने है, इसी के चलते बिहार की राजनीति में राजनीतिक दलों की ओर से खूब बयानबाजी हो रही है और एक दूसरे की पार्टा और सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।
नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता लालू यादव पर तीखे प्रहार किए। नड्डा ने कहा लालू राज ने बिहार को डूबता हुआ बिहार बना दिया था। बीजेपी अध्यक्ष ने बिहार से पलायन के लिए आरजेडी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि उन्होंने आगे कहा अब बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। बिहार की भूमि से विश्व को प्रजातंत्र की सीख मिली है। आज बिहार हर क्षेत्र में सशक्त, समृद्ध और सामर्थ्यवान हो रहा है।
बीजेपी चीफ नड्डा ने कहा भारत के गौरवशाली तथा वैभवशाली प्राचीन इतिहास, संस्कृति और सभ्यता को विश्व से परिचित कराने में बिहार की भूमि का अतुलनीय योगदान है। एनडीए सरकार में बिहार की तीव्रगति से हो रही उन्नति यहां के संघर्षशील लोगों के परिश्रम का परिणाम है।
Created On :   29 March 2025 6:17 PM IST