बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले..', नीतीश कुमार को दिया पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर

उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले.., नीतीश कुमार को दिया पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर
  • बिहार में इस साल के अंत तक होंगे चुनाव
  • लालू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान
  • नीतीश को साथ आने और काम करने की दी सलाह

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव होने में वैसे तो अभी करीब 1 साल का समय बचा है। लेकिन इसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बीच आरजेडी चीफ लालू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं, नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। इसके साथ ही लालू ने कहा कि यदि नीतीश उनके साथ आते हैं तो वो इसके लिए राजी हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ। नीतीश साथ में आएं, काम करें।

बता दें कि लालू के इस बयान से पहले उनके बेटे और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि उनके लिए दरवाजे बंद हैं, लेकिन हमारी पार्टी में लालू यादव का फैसला ही सर्वोपरि माना जाता है।

बिहार में इन दिनों सियासी हलचल तेज है। लालू यादव राजनीति के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और समय की नजाकत को देख अपने फैसले बदल भी लेते हैं या फिर उसी पर अडिग रहते हैं। बिहार के सियासी जानकार भी ये मानते हैं कि बिहार की राजनीति में कब कौन सा मोड़ आएगा, यह कहना मुश्किल है।

बता दें कि आज लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी का जन्मदिन है। इस दौरान उनके घर पर पक्ष विपक्ष की कई दिग्गज राजनीतिक हस्तियों का आना हुआ। इस मौके पर लालू यादव ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, 'सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं। सभी सुखी रहें, समृद्ध रहें, सबका कल्याण हो, भेदभाव मिटाकर काम करें।'

Created On :   2 Jan 2025 2:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story