बिजली कटौती पर सियासत जारी: 'पहले इनवर्टर की नहीं पड़ती थी जरूरत लेकिन अब...', नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर बिजली कटौती को लेकर बीजेपी को घेरा

पहले इनवर्टर की नहीं पड़ती थी जरूरत लेकिन अब..., नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर बिजली कटौती को लेकर बीजेपी को घेरा
  • दिल्ली में बिजली को लेकर सियासत
  • आतिशी ने साधा बीजेपी पर निशाना
  • कहा- बिजली कटौती बढ़ती जा रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में इस वक्त सबसे ज्यादा सियासत बिजली कटौती को लेकर हो रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी आए दिन भारतीय जनता पार्टी को घेर रही हैं। सोमवार (31 मार्च) को उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में दिल्ली की जनता के घरों से इनवर्टर गायब हो गए थे। लेकिन भाजपा के आते ही बिजली कटौती बढ़ती ही जा रही है।

आतिशी का बीजेपी पर निशाना

आप नेता आतिशी ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली के लोगों के घरों से इनवर्टर गायब हो गए हैं। हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने इनवर्टर की नई बैटरी नहीं खरीदी। आज दिल्ली में इनवर्टर और जनरेटर का इस्तेमाल नहीं होता। हालांकि दिल्ली में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, बिजली कटौती लगातार बढ़ी है। सोशल मीडिया पर आप ऐसी पोस्ट रोजाना देख सकते हैं। दिल्ली सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि 1 मार्च से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बिजली कटौती बढ़ी है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को सरकार चलाना नहीं आता। वह योग्य नहीं है, इसीलिए 24 घंटे बिजली सप्लाई अब फेल हो गई है।

बिजली कटौती पर सियासत

आतिशी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के नए एआई फीचर के दिए हुए जवाब को लेकर रेखा गुप्ता सरकार को घेरा था। आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार की मौजूदगी में दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर दिए गए एक जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। आतिशी ने कहा था कि ग्रोक भक्तों को एक्सपोज कर रहा है।

Created On :   31 March 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story