Delhi Politics: विधानसभा में प्रदर्शन के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर बजट पर उठाए सवाल, कहा- सरकार की खुल जाती पोल..

विधानसभा में प्रदर्शन के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर बजट पर उठाए सवाल, कहा- सरकार की खुल जाती पोल..
  • बजट को लेकर सियासत जारी
  • आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा
  • कहा- हवा हवाई बजट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी आए दिन बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रही हैं। शुक्रवार (28 मार्च) को एक बार फिर आम आदमी पार्टी नेता ने बजट को हवा-हवाई बताया। उन्होंने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को डर था कि वह इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगे तो तो उनके हवा-हवाई बजट की पोल खुल जाएगी। इससे पहले उन्होंने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को खत लिख कर शिकायत भी की थी कि विपक्ष को बजट पर बात करने के लिए मुश्किल से एक घंटे का समय दिया गया था।

आतिशी का हमला

विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि पिछले 70 साल में हर बजट पेश होने से पहले इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश होने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार दिल्ली की BJP सरकार ने इसे छुपा लिया। उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को डर था कि इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा तो उनके हवा-हवाई बजट की पोल खुल जाएगी और गलत आंकड़े सामने आ जायेंगे।

आप का प्रदर्शन

आपको बता दें कि, आज ही आतिशी ने आप के अन्य नेताओं के साथ मिलकर दिल्ली विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बीजेपी की महिला समृद्धि योजना को लेकर था। सभी ने अपने-अपने हाथों में बैनर पकड़ कर नारेबाजी की। नेताओं ने पूछा कि 2500 कब आएंगे? प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते वक्त विपक्ष की नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के फोन पर एक मैसेज आएगा कि आपके खाते में 2500 रुपये आ गए है। लेकिन पीएम मोदी ने झूठ बोला है, बीजेपी ने झूठ बोला है।

Created On :   28 March 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story