AAP का प्रदर्शन: नेता प्रतिपक्ष आतिशी का विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन, हाथों में बैनर लेकर लगाए नारे, PM मोदी पर साधा निशाना, जानें पूरा मामला

- दिल्ली विधानसभा के बाहर आतिशी का प्रोटेस्ट
- आप नेताओं के साथ की नारेबाजी
- महिला समृद्धि योजना पर सियासत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार (28 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी की महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana) पर सवाल खड़े किए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने दिल्ली विधानसभा के बाहर पार्टी के अन्य नेताओं के साथ प्रदर्शन भी किया। सभी ने अपने-अपने हाथों में बैनर पकड़ कर नारेबाजी की। नेताओं ने पूछा कि 2500 कब आएंगे? प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते वक्त विपक्ष की नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के फोन पर एक मैसेज आएगा कि आपके खाते में 2500 रुपये आ गए है। लेकिन पीएम मोदी ने झूठ बोला है, बीजेपी ने झूठ बोला है।
आप का विरोध
आतिशी ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं को वादा किया था कि 8 मार्च तक उनके खातों में 2500 रुपये की रकम आ जाएगी। लेकिन भाजपा की दिल्ली सरकार ने ये वादा पूरा नहीं किया। जब सदन में हमने सवाल पूछा तो भाजपा ने जवाब नहीं दिया। हमारे विधायक ने पूछा कि 2500 रुपये आने की क्या तारीख है? तो एक-एक करके सभी विधायकों को पटल से बाहर निकाल दिया गया।
योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 25 मार्च को दिल्ली का बजट पेश किया था। महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बता दें कि, इस योजना गरीब महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाई गई है। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है। जो इनकम टैक्स के दायरे से बाहर हैं।
Created On :   28 March 2025 1:22 PM IST