लोकसभा चुनाव 2024: मध्यप्रदेश में भोजशाला का सर्वे करने पहुंची एएसआई टीम, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुको पहुंचा मुस्लिम पक्ष
- भोजशाला का एएसआई सर्वे
- धार में आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम पहुंची
- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच का आदेश
डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश के धार में आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया टीम भोजशाला का सर्वे करने पहुंच गई हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के फैसले के बाद एएसआई ने सर्वे का ये काम शुरू कर दिया है। हाई कोर्ट इंदौर खण्डपीठ ने पिछले हफ्ते ही सर्व कराने का आदेश दिया था कि भोजशाला का एएसआई सर्वे करें।
हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस द्वारा भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने एएसआई को भोजशाला के अंदर जाकर सर्वे करने के लिए कहा था। हाई कोर्ट ने सर्वे के लिए कार्बन डेटिंग सहित नवीनतम तकनीक का उपयोग करने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट के इस आदेश को मुस्लिम पक्ष के लोगों ने देश की सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है। मुस्लिम पक्ष आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई का आग्रह करेगा।
बता दें सर्वे का काम शुरु करने के लिए कर्मचारी वहां पहुंच चुके हैं, सर्वे कराने वाली जगह की तलाशी भी करेंगे। एएसआई अधिकारियों की पांच सदस्यीय टीम को 6 हफ्तों में सर्वे की रिपोर्ट 29 अप्रैल को देनी होगी। टीम में दिल्ली और भोपाल से एएसआई के विशेषज्ञ शामिल हैं।
तकनीकी उपकरणों से लैस होकर एएसआई की टीम अंदर गई है। आज रमज़ान के जुम्मे की भी नमाज होनी है, इस वजह से सुरक्षा बड़ी प्राथमिकता है। सर्वे को लेकर परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । आपको बता दें तमाम हिंदू संगठनों का दावा है कि धार स्थित कमाल मौलाना मस्जिद दरअसल मां सरस्वती मंदिर भोजशाला है, जिसे सन 1034 में राजा भोज ने संस्कृत की पढ़ाई के लिए बनवाया था। लेकिन बाद में मुगल आक्रांताओं ने उसे तोड़ दिया था।
Created On :   22 March 2024 9:06 AM IST