अंबेडकर अपमान मामला: यूपी तक पहुंची अमित शाह के विवादित बयान की आंच, मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, योगी आदित्यनाथ का पलटवार
- अंबेडकर मामले में नहीं थम रही सियासत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बी आर अंबेडकर पर की गई विवादित टिप्पणी पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस सिलसिले में अमित शाह के खिलाफ विपक्ष बयानबाजी करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। इस मुद्दे का असर यूपी के सियासी गलियारों में भी नजर आ रहा है। बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती और उनकी पार्टी शाह के विवादित बयान को लेकर योगी सरकार को घेर रही है। इसके लिए बसपा यूपी के कई जिलो में विरोध प्रदर्शन शुरू करके शाह से माफी की मांग कर रही है। इस प्रदर्शन पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री का बचाव करते नजर आए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशना
इस दौरान सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में आजादी के दौरान और स्वतंत्र भारत में अंबेडकर जी के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने सामाजिक बंधनों का सामना करते हुए पढ़ाई की। इसके माध्यम से उन्होंने भारत को आलोकित करने में पूरी ताकत झोंकी है। सीएम ने कहा कि संविधान के शिल्पी के तौर पर सभी सम्मान का भाव रखता है।
सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बाबा साहेब का समय-समय पर अपमान किया है। सीएम ने कहा कि देश की आजादी में और संविधान निर्माण में बाबा साहेब अंबेडकर का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने अर्थव्यवस्था और कानून के क्षेत्र में उपलब्धी की और भारत को ज्ञान से आलोकित किया।
इसके बाद सीएम योगी ने कहा भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश में अटल जी की सरकार रही हो या पीएम मोदी के नेतृत्व में वाली सरकार, भाजपा ने हमेशा बाबा साहेब को सम्मान और उनके विचारों को प्रतिनिधित्व दिया। बीजेपी की सरकारों में बाबा साहेब के पंच तीर्थ के विकास का काम हुआ है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंग्लैड में जहां बाबा साहेब ने शिक्षा अर्जित की वहां भी उनका स्मारक बनाया। इसे बीजेपी ने बनवाए हैं और भारत में वंचितों और दलितों को सम्मान की अनुभूति दिलाने का प्रयास किया है। आज जो काम पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा निर्णय लिए जा रहे हैं। हर एक परिवार को आवास की सुविधा हो, स्वास्थ्य बीमा देने का काम हो, 80 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध कराने का काम हो, ये सभी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बखूबी चल रहे हैं।
कांग्रेस पर सालों से तुष्टिकरण करने का लगाया आरोप
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस जिसका इतिहास देश के अंदर भारत के दलितों और वंचितों का अपमान करना, तुष्टिकरण के कारण दलित और वंचितों के अधिकारों से वंचित रखा। पंडित नेहरू नहीं चाहते थे कि अंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बने। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहेब को ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्य बनाया जाए।
इस दौरान सीएम ने दावा किया कि पंडित नेहरू के द्वारा अंबेडकर को कोड़े मारने का चित्र पुस्तक में छापा गया और इसका विरोध होने पर कपिल सिब्बल को माफी मांगनी पड़ी थी। मालूम हो कि साल 2012 में यह कार्टून का मुद्दा उठा। उस दौरान सिब्बल केंद्र सरकार में मंत्री थे.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि UPA की सरकार में बाबा साहेब के चित्र को नेहरु जी कोड़े मारते हुये दिखे. बाबा साहेब को कांग्रेस ने चुनाव में हराया। अंबेडकर के विरोध में प्रचार करने गये पंडित नेहरू गए। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी की बाबा साहेब संसद में पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का स्मारक नहीं बनने दिया।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस को वंचितों दलितों की चिंता नहीं है। वो सिर्फ मुसलमानों की चिंता करती है। अंबेडकर जी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था। कांग्रेस की सरकार में PM कहते थे देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। क्या दलितों का अधिकार नहीं है?
Created On :   24 Dec 2024 7:14 PM IST