दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और जम्मू सहित देश के बड़े शहरों में अमित शाह, राजनाथ, गडकरी, स्मृति ईरानी और दिग्गज मंत्री करेंगे कॉन्क्लेव

दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और जम्मू सहित देश के बड़े शहरों में अमित शाह, राजनाथ, गडकरी, स्मृति ईरानी और दिग्गज मंत्री करेंगे कॉन्क्लेव
New Delhi: Union Ministers Amit Shah, Rajnath Singh and Nitin Gadkari during President Droupadi Murmu's swearing-in ceremony at the Central Hall of the Parliament in New Delhi on Monday, July 25, 2022. (Photo: Sansad TV/IANS)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा द्वारा देशभर में चलाए जा रहे एक महीने के विशेष जनसंपर्क अभियान (30 मई से 30 जून) के आखिरी चरण में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों को मैदान में उतारने की रणनीति बनाई गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पार्टी की इस नई कॉन्क्लेव रणनीति की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर और अन्य कई वरिष्ठ नेता शिक्षा, सुरक्षा, गरीब कल्याण, चिकित्सा और पर्यटन सहित 10 महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर देश के बड़े-बड़े शहरों में अगले दस दिनों तक कॉन्क्लेव के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह के कॉन्क्लेव का आयोजन दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, जम्मू, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, उज्जैन और देहरादून आदि जैसे बड़े शहरों में किया जाएगा।

पार्टी द्वारा अब तक चलाए गए विशेष जनसंपर्क अभियान को पूरी तरह से सफल बताते हुए चुग ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत देश के सभी 543 लोक सभा क्षेत्रों और विधान सभाओं में युद्धस्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। हर लोक सभा में सभा हो रही है, टिफिन बैठक हो रही है, लाभार्थियों से संपर्क हो रहा है, बाइक रैली निकाली जा रही है, महिला मोर्चा लाभार्थी लखपति महिलाओं से संपर्क कर रही है और लभगभ पांच लाख विशिष्ट व्यक्तियों के साथ संपर्क साधने का कार्यक्रम भी देशभर में हो रहा है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Jun 2023 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story