राजस्थान का अगला सीएम कौन?: CM फेस के अटकलों के बीच बाबा बालकनाथ ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, पार्टी के तीनों ऑब्जर्वर विधायकों से रायशुमारी कर लेंगे अंतिम फैसले

CM फेस के अटकलों के बीच बाबा बालकनाथ ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, पार्टी के तीनों ऑब्जर्वर विधायकों से रायशुमारी कर लेंगे अंतिम फैसले
  • राजस्थान में 10 दिसंबर को होगी विधायक दल की बैठक
  • बीजेपी ने राजस्थान के लिए तीन ऑब्जर्वर घोषित किए
  • राजस्थान में सीएम फेस को लेकर संशय बरकरार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए सीएम चेहरा घोषित करना मुश्किलों भरा हो रहा है। चर्चा है कि बीजेपी इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नए चेहरे को मौका देना चाहती है। लेकिन, राजस्थान में सीएम फेस को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। यहां से बाबा बालकनाथ, दिया कुमारी, अश्विनी वैष्णव समेत कई नेता सीएम फेस की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। इस बीच शुक्रवार शाम को बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बाबा बालकनाथ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

इस दौरान में दोनों नेताओं के साथ राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक बनाई गईं रोज पांडे भी मौजूद रहीं। हालांकि, इस मीटिंग के दौरान इन तीनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। बीते दिन बाबा बालकनाथ ने सांसद पद से इस्तीफा दिया था। जिसके चलते उनके मुख्यमंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई हैं। इससे पहले गुरुवार की शाम को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से मुलाकात की। बाबा बालकनाथ को इस बार बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तिजारा सीट से टिकट दिया था। जहां से वे जीत हासिल कर चुके हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी करीबी माना जाता है।

शुक्रवार को बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की। पार्टी ने राजस्थान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है। राज्य में 10 दिसंबर को विधायक दल की बैठक है। पार्टी के ये तीनों ऑब्जर्वर मुख्यमंत्री चयन के लिए विधायकों से रायशुमारी कर अंतिम फैसले पर पहुंचेंगे। इसके बाद ये सभी पार्टी आलाकमान के सामने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।

Created On :   8 Dec 2023 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story