कथित शराब घोटाला भाजपा का राजनीतिक षड्यंत्र : सीएम केजरीवाल

कथित शराब घोटाला भाजपा का राजनीतिक षड्यंत्र : सीएम केजरीवाल
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. (File Photo: IANS)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कथित शराब घोटाले को लेकर भाजपा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि शराब घोटाला भाजपा का एक राजनीतिक षड्यंत्र मात्र है। यह केवल केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। केजरीवाल ने कहा, ईडी-सीबीआई को यह कहानी देकर सबूत बनाने के लिए कहा गया। भाजपा कह रही है कि अगला नंबर केजरीवाल का है। इससे साफ हो जाता है कि ईडी-सीबीआई को भाजपा ही चला रही है, वरना भाजपा यह कैसे कह सकती है कि अगला नंबर केजरीवाल का है।

सीएम ने सोमवार को कथित शराब घोटाले को पूरी तरह से फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही कह रहे थे कि दिल्ली में किसी भी तरह का कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है। भाजपा ने आरोप लगाया था कि साउथ लॉबी ने आम आदमी पार्टी के लोगों को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी। सीबीआई-ईडी ने भी कोर्ट में यह माना है कि 100 में से 70 करोड़ रुपये का उनके पास कोई सबूत नहीं है। सीबीआई-ईडी ने आरोप लगाया है कि कोई राजेश जोशी नामक व्यक्ति साउथ लॉबी से 30 करोड़ रुपये लाया और उसने ये 30 करोड़ रुपये दिल्ली में आप नेतृत्व को दिए। इनके पास सिर्फ इतना ही सबूत है कि किसी ने गवाही दी है कि राजेश जोशी ने 30 करोड़ रुपये आप को दिए।

केजरीवाल ने कहा कि 6 मई को आए राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश में लिखा है कि राजेश जोशी के खिलाफ एक भी सबूत नहीं है कि वह साउथ लॉबी से एक भी पैसा लेकर दिल्ली आया, 30 करोड़ रुपये तो बड़ी दूर की बात है। जब राजेश जोशी एक भी पैसा लेकर नहीं आया, साउथ लॉबी ने कोई पैसा दिया नहीं है और आम आदमी पार्टी के नेतृत्व को पैसा मिला ही नहीं है तो सारा केस खत्म हो गया। न रिश्वत ली गई और न तो दी गई, तो केस ही क्या बचता है। राजेश जोशी को जमानत इसी आधार पर मिली है कि राजेश जोशी साउथ लॉबी से पैसा लेकर आया, इसका कोई सबूत नहीं है।

उन्होंने कहा कि दूसरा आरोप लगाया गया कि रिश्वत के तौर पर लिए गए 100 करोड़ रुपये गोवा चुनाव में खर्च किए गए। गोवा में आम आदमी पार्टी ने जितने लोगों से काम कराया, उन सभी वेंडर्स के यहां सीबीआई- ईडी ने पिछले छह महीने में छापेमारी कर सबको गिरफ्तार कर लिया। गोवा चुनाव की सारी जांच करने के बाद ईडी इस नतीजे पर पहुंची है कि आम आदमी पार्टी ने मात्र 19 लाख रुपये कैश खर्च किए। यह तो हमारे लिए बहुत बड़ा ईमानदारी का सर्टिफिकेट है। केजरीवाल ने कहा, सीबीआई-ईडी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने पूरे गोवा के चुनाव में केवल 19 लाख रुपये कैश में खर्च किए और बाकी चेक में किए। 100 करोड़ तो बहुत दूर की बात है, पूरे देश में ऐसी कौन सी पार्टी है, जो केवल 19 लाख रुपये किसी राज्य के चुनाव में खर्च करती है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 May 2023 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story