वक्फ बिल पर सियासत जारी: नोटबंदी वाला फैसला याद दिला कर अखिलेश यादव ने बीजेपी को जमकर घेरा, बताया वक्फ के माध्यम से भाजपा क्या देना चाहती है संदेश?

- वक्फ बिल के विरोध में सपा
- अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा
- कहा- सिर्फ वोट बैंक बनाना चाहते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव आए दिन भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते रहते हैं। सपा नेता ने मंगलवार (1 अप्रैल) को एक बार फिर भाजपा को घेरे में लिया है। उन्होंने बीजेपी पर इल्जाम लगाया है कि पार्टी के लिए गए सभी फैसल सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक के लिए ही होते हैं। नेता ने साफ-साफ कहा कि सपा वक्फ बिल के समर्थन में नहीं है। जीएसटी और नोटबंदी से जुड़े फैसलों को याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा के सभी फैसले कुछ न कुछ छीनने का काम करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि सपा सुप्रीमो ने बतायि कि वक्फ के माध्यम से बीजेपी लोगों को क्या संदेत देना चाहती है?
नोटबंदी का फैसला दिलाया बीजेपी को याद
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का इतिहास जिस तरह के फैसलों से भरा है, उससे जो परिणाम भाजपा चाहती थी वह नहीं आए। भाजपा का हर फैसला वोट के लिए होता है। समाजवादी पार्टी वक्फ बिल के खिलाफ है। वह (भाजपा) पूरा नियंत्रण अपने पास चाहते हैं। इस देश ने वह समय भी देखा है जब प्रशासन के गलत फैसले के कारण भारत की संस्कृति और भाईचारे के खिलाफ खाई पैदा की गई है। GST हो, नोटबंदी हो या अन्य फैसले हों, वह(भाजपा) लोगों से कुछ न कुछ छीनने का काम करते हैं।
वक्फ के माध्यम से बीजेपी क्या संदेश देना चाहती है?
अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ के माध्यम वह यह संदेश देना चाहते हैं कि अपना वोट बैंक ठीक कर लें। वह कहते थे कि हम(विपक्ष) तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं, क्या वे(भाजपा) ईद पर किट बांटकर तुष्टीकरण नहीं कर रहे हैं।
Created On :   1 April 2025 12:18 PM IST