Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल की चर्चा के बीच संसद में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना, यूपी सरकार पर लगाए आरोप

वक्फ बिल की चर्चा के बीच संसद में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना, यूपी सरकार पर लगाए आरोप
  • लोकसभा में हुआ वक्फ वक्फ संशोधन विधेयक पेश
  • अखिलेश यादव ने रखी अपनी राय
  • सीएम योगी पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में आज यानि बुधवार (2 अप्रैल) को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया है। बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक अलायंस सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू की तरफ से विधेयक पेश किया गया है। विधेयक पेश हो जाने के बाद इस पर चर्चा जारी है। इस बीच ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधेयक का सहारा लेते हुए ही योगी सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

महाकुंभ को लेकर सपा सांसद का क्या है कहना?

सपा चीफ और सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ से लेकर हाल ही में संपन्न हुए ईद पर अलग-अलग जिलों में लगाई गई पाबंदियों को लेकर सीएम योगी को संसद में जमकर घेरा है। उन्होंने महाकुंभ पर चर्चा करते हुए कहा है कि, हजार हिंदू जो खो गए हैं, वो कहां हैं? बिना किसी तैयारी के बीजेपी के लोगों ने सौ करोड़ से भी ज्यादा लोगों को बुला लिया और महाकुंभ में कितने लोगों की जान गई ये भी नहीं पता है किसी को।

ईदी की पाबंदियों पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग मुसलमानों में बंटवारा चाहते हैं। बंटवारा तो पीडीए करेगा देखना। मिल्कीपुर उपचुनाव की बात ना करते हुए अखिलेश यादव ने फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चुनाव तो इन्होंने देखा है, वोट ही नहीं डालने दिए जाते। उन्होंने आगे कहा कि, ईद पर सभी धर्म के नेता जाते है लेकिन इस बार पाबंदी लगी हुई थी। इसके बाद विधेयक का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि, सपा पार्टी इस बिल का विरोध करती है।

पार्टी के अंदर ही मुकाबला चल रहा है- अखिलेश यादव

वक्फ बिल पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी के आंरिक मामलों पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी के अंदर ही मुकाबला चल रहा है कि कौन खराब हिंदू है और कौन अच्छा है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली पार्टी अब तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही चुनाव नहीं कर पाई है।

अमित शाह का क्या है कहना?

इस पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि, 'मेरे सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कुछ परिवार के लोग ही करेंगे। हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से प्रक्रिया के बाद चुनना है। इसलिए इसमें समय लग रहा है। आपके मामले में इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। मैं कह रहा हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे।'

Created On :   2 April 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story