NCP Crisis: अजित पवार लगातार बढ़ा रहे हैं अपना कुनबा, जूनियर पवार से शरद पवार खा गए मात?
- एनसीपी नेताओं में भगदड़
- शरद पवार गुट के नेता और विधायक अजिट गुट में शामिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में 2 जुलाई को नया मोड़ तब आया था जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अजित पवार अपने साथी विधायकों के साथ महाराष्ट्र की सरकार में शामिल हो गए थे। जिसके बाद से एनसीपी में दो फाड़ हो चुकी है। पहला धड़ा शरद पवार, दूसरा अजित पवार का। दोनों नेता पार्टी पर अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं। चाचा शरद पवार से बगावत के बाद अजित पवार ने शक्ति प्रदर्शन किया था। जिसको देख एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी अपना दम दिखाया था। लेकिन चाचा शरद से अजित काफी दूर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। मौजूदा समय में एनसीपी में भगदड़ की स्थिति दिखाई दे रही है। पार्टी के नेता और विधायक एक खेमा से दूसरे खेमा में जाने लगे हैं। जिसकी वजह से जूनियर पवार की ताकत में और इजाफा हो रहा है। खबर है कि, शरद पवार के खेमे के विधायक राजेंद्र शिंगने पाला बदल सकते हैं। जिसके लिए उन्होंने अजित पवार के सामने एक शर्त रखी है। शिंगने ने जूनियर पवार की तरफ आने के लिए कहा है कि, अगर बुलढाणा जिला बैंक की मदद की जाती है तो मैं अजित पवार को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हूं।
राजेंद्र शिंगले के अलावा शरद पवार गुट के विधायक मकरंद पाटिल ने एलान कर दिया है कि, वो अजित पवार की तरफ से हैं उनको अपना समर्थन देंगे। विधायकों के अलावा एनसीपी नेता किरण लाहामटे भी अजित पवार से मुलाकात कर चुके हैं। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जूनियर पवार और लाहामटे में किसी विशेष पद के लिए डील हो चुकी है और जल्द ही वो एलान कर सकते हैं कि वो अजित पवार के साथ हैं। बता दें कि, ये वो विधायक और नेता हैं जो 5 जुलाई को शरद पवार के साथ मीटिंग में शामिल थे। लेकिन अब पाला बदलते हुए अजित पवार के साथ आ खड़े हुए हैं।
शरद गुट विधायकों में भगदड़
कहा जा रहा है कि, जो विधायक अजित पवार के समर्थन में नहीं हैं उनसे संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है ताकि अजित गुट शरद पवार गुट से संख्या बल के तौर पर और मजबूत हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नासिक के देवलाली से विधायक सरोज अहीरे की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से वो अस्पताल में भर्ती हैं। अहीरे से दोनों गुट संपर्क साधने में लगा हुआ है। शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले देवलाली विधायक से मुलाकात की है और उनका समर्थन मांगा है। जबकि अजित गुट के समर्थक छगन भुजबल भी हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। महाराष्ट्र की सियासत में एक बात साफ हो चली है कि चाचा-भतीजे की लड़ाई लंबी चलने वाली है। कोई भी गुट एक दूसरे के सामने कमजोर नहीं पड़ना चाहता है।
चाचा को चित करने में लगे अजित पवार
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, चाचा-भतीजे में इस वक्त अजित पवार का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि उनके पास एनसीपी के 53 विधायकों में से 40 विधायकों का समर्थन हासिल है। इसके अलावा जूनियर पवार अपनी पावर बढ़ाने के लिए शरद पवार गुट में सेंध मारी कर रहे हैं ताकि चाचा शरद पवार को चारों खाने चित किया जा सके।
पीएम मोदी पर शरद पवार ने साधा निशाना
अपने विधायकों और पार्टी को अस्थिर देखते हुए शरद पवार ने बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। सीनियर पवार पीएम मोदी द्वारा एनसीपी को नेचुरल करप्ट पार्टी कहे जाने पर नासिक जिले के येवला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा "प्रधानमंत्री मोदी के पास सारी सरकारी मशीनरी है। उन्हें इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें दंडित करना चाहिए।" हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र में 'पावर' के लिए 'पवार पॉलिटिक्स' कहां तक जाती है।
Created On :   10 July 2023 7:27 AM GMT