महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: बाबरी विध्वंस मामले पर MVA में अंदरूनी कलेश! शिवसेना (यूबीटी) नेता के ट्वीट से बौखलाए सपा विधायक अबू आजमी
- चुनाव के बाद एमवीए में फूट के संकेत
- एमवीए के घटक दलों में बढ़ रही दूरी
- शिवेसना (यूबीटी) नेता के बयान से बौखलाए सपा नेता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) का ख्वाब टूट गया है। चुनाव में एमवीए को महायुति से करारी हार का स्वाद चखना पड़ा है। नतीजे आने के 14 दिन बाद अब महाविकास अघाड़ी में फूट पड़ने शुरू हो गई है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एमएलसी मिलिंद नार्वेकर के एक्स पर ट्वीट ने एमवीएम में फूट की अटकलों को तूल दे दिया है। दरअसल, नार्वेकर का यह पोस्ट बाबरी विध्वंस से जुड़ा हुआ। इस पोस्ट पर समाजवादी पार्टी ने आपत्ति जताई है। महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आजमी ने एमवी ने एमवीए से अलग होने की बात कही है। इसके बाद महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में एमवीए में अंदरूनी कलह उजागर हो गई है।
अबू आजमी के बयान से सियासत तेज
शिवसेना (यूबीटी) नेता एमएलसी मिलिंग नार्वेकर के ट्वीट का पलटवार करते हुए एक्स पर अबू आजमी ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है लेकिन महाविकास अघाडी में रहते हुए शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं।"
नार्वेकर ने एक्स पर ट्वीट में बाबरी विध्वंस की एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे का कथन भी लिखा, "मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने ऐसा किया।" इतना ही नहीं बल्कि नार्वेकर ने जो कार्ड शेयर किया है, उसमें उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और उनकी फोटोज भी मौजूद थी।
सपा विधायक ने शिवसेना (यूबीटी) पर साधा निशाना
इस बीच उद्धव गट के नेता मिलिंग नार्वेकर के बयान पर सपा विधायक रईस शेख ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि सूबे में शिवसेना (यूबीटी) के दिग्गज नेता और पदाधिकारी मिलिंग नार्वेकर, जो उद्धव ठाकरे के खास नेताओं में से एक हैं। उन्होंने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद को लेकर ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना पर अभिमान जाहिर किया था। सपा विधायक ने आगे कहा कि हमने शिवसेना (यूबीटी) को याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान आप को सभी धर्मों के लोगों ने साथ दिया था। जनता से हर वर्ग के लोगों ने आपके पक्ष में वोट डाला। आपकी पार्टी के इतने सांसद और विधायक निर्वाचित हुए। यदि आप इस तरह की कट्टर हिंदुत्ववादी4 स्टैंड ले रहे हैं तो हमें सोचना होगा।
Created On :   7 Dec 2024 5:52 PM IST