दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी है AAP, बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने किया करारा प्रहार
- 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे
- आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सियासत गर्म है। इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों को लेकर चुप है। साथ ही, स्मृति ईरानी ने अन्य कई मुद्दों पर भी आप सरकार पर तीखा हमला बोला है।
आप पर स्मृति ईरानी ने बोला हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा, "आम आदमी पार्टी के नेता राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऐसे मुद्दों पर चुप क्यों हैं? वे घुसपैठिए कौन हैं जो फर्जी वोटर कार्ड बनाकर हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करना चाहते हैं? आम आदमी पार्टी के विधायक जांच एजेंसियों के साथ समन्वय क्यों नहीं कर रहे हैं? आम आदमी पार्टी बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी है।"
भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, "आप के दो विधायक - मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने की साजिश में शामिल रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में आप विधायक और स्टाफ सदस्यों को दो नोटिस भेजे हैं। दोनों में से कोई भी दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ है।"
भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, "दिसंबर 2024 में दिल्ली के संगम विहार इलाके में फर्जी आधार, वोटर और पैन कार्ड बनाने का एक केस दर्ज हुआ था। इस केस की जांच में पाया गया कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक दुकान में बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा था। डेटा विश्लेषण के बाद AAP के विधायकों का खौफनाक चेहरा सामने आया है। AAP के विधायक की मुहर और हस्ताक्षर के साथ कुल 26 आधार अपडेट फार्म मिले हैं। इनमें रिठाला विधानसभा से AAP नेता मोहिंदर गोयल और बवाना विधानसभा से विधायक जय भगवान के हस्ताक्षर और मुहर मिले हैं।"
चुनाव के बीच सियासत गर्म
बता दें कि, मोहिंदर गोयल के खिलाफ पुलिस ने नोटिस भेजा था। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया था। हालांकि, बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में वे शामिल नहीं हुए थे।
गौरतलब है कि, 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आप के कांटे की टक्कर नजर आ रही है। राज्य में बीजेपी ने 58 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने 48 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने राज्य की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है।
Created On :   12 Jan 2025 6:00 PM IST