दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी के संकल्प पत्र पर AAP नेता गोपाल राय ने बोला हमला, कहा- पिछले 2 महीने से कन्फ्यूज है BJP
- 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे
- राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है। इस बीच मंगलवार को बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र-2 जारी की। जिस पर गोपाल राय ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को पता है कि उनकी सरकार नहीं बन रही है। भाजपा के संकल्प पत्र से कुछ भी नहीं होने वाला है।
बता दें कि, मंगलवार के दिन बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल राय ने सीलमपुर से आप उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद के लिए प्रचार किया। उन्होंने लोगों से आप उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगे।
बीजेपी पर हमला
गोपाल राय ने कहा कि पूरी दिल्ली आप की सरकार को लेकर बनाने के लिए तैयार है। आप सरकार लोगों के पक्ष में काम करती है। लोगों के हित में काम करती है। दिल्ली की जनता भाजपा की 20 राज्यों में चल रही सरकारों से तुलना कर रही है। उसके आधार पर अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट हो रही है। सीलमपुर में जिस तरह से लोगों का समर्थन मिला है। इससे साफ है कि दिल्ली में एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बनने जा रहे हैं। सीलमपुर विधानसभा सीट भी हमारे खाते में आ रही है।
गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के लोगों को काम चाहिए और काम के लिए केजरीवाल की सरकार चाहिए। भाजपा पिछले 2 महीने से कन्फ्यूज है। भाजपा के पास न नेता है, जो संकल्प पत्र लेकर आए, उसमें भी खींचतान थी। अब घोषणा पत्र का दूसरा टुकड़ा लेकर आए हैं और तीसरे के लिए पंचायत चल रही है।"
राज्य में सियासत गर्म
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।
Created On :   22 Jan 2025 1:21 AM IST