दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: त्रिलोकपुरी में अरविंद केजरीवाल को क्यों रोकना पड़ा गया भाषण, जानिए पूरा मामला
- दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव
- अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को किया संबोधित
- दिल्ली के पूर्व सीएम ने भाजपा पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है। इस क्रम में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पार्टी के तीन उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं की। सबसे पहले अरविंद केजीरवाल ने त्रिलोकपुरी में सभा को संबोधित किया। इसके बाद पटपड़गंज और फिर लक्ष्मी नगर में उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं की।
त्रिलोकपुरी में अरविंद केजरीवाल ने सभा को किया संबोधित
राज्य के त्रिलोकपुरी में जनसभा का अलग माहौल देखने को मिला। दरअसल, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते समय अजान की आवाज सनकर अपने भाषण को बीच में रोक दिया। उन्होंने अजान के समाप्त होने के बाद भाषण देने शुरू किया।
त्रिलोकपुरी के मंच से अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आपने दस पहले मुझे दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी, सीएम बनाया था। मैंने आपके साथ मिलकर खूब काम किए। उन दिनों आठ आठ घंटे बिजली जाती थी, अब 24 घंटे बिजली आती है। बीजेपी के 20 में से एक राज्य के भी 24 घंटे बिजली नहीं है।"
भाजपा पर जमकर बोला हमला
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव वाले दिन अगर कमल का बटन दबाया तो घर पहुंचते ही बिजली चली जाएगी। गुजरात में 200 यूनिट इस्तेमाल पर 2000 का बिल आता है। दिल्ली में बिल नहीं आता। गलत बटन दबाया तो बिजली के ही पांच हजार रुपये देने पड़ेंगे।
केजरीवाल ने आगे कहा, "बीजेपी नेता के अनुराग ठाकुर ने कल घोषणा की है कि बीजेपी की सरकार बनने पर फ्री शिक्षा बंद कर देंगे। यूपी राजस्थान, हरियाणा सब जगह स्कूल का बुरा हाल है। गलत बटन दबाया तो आपके बच्चे कभी आपको माफ नहीं करेंगे। तीन साल में दिल्ली के पांच करोड़ लोगों ने मोहल्ला क्लिनिक में फ्री इलाज कराया है। वे कह रहे हैं कि बीजेपी की सरकार बनी तो मोहल्ला क्लिनिक बंद करा देंगे। अगर ग़लत बटन दबाया तो बीमार पड़ने पर कम से कम चार हजार रुपये लगेंगे।"
Created On :   22 Jan 2025 10:51 PM IST