विशेष सत्र: आज से 15वें महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र

आज से 15वें महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र
  • प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर निर्वाचित हुए विधायकों को दिलाएंगे शपथ
  • कोलंबकर विधानसभा की कार्यवाही का संचालन भी करेंगे
  • विशेष सत्र के दौरान कोलंबकर स्थायी अध्यक्ष के चुनाव की अध्यक्षता भी करेंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 15वें महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र आज 7 दिसंबर से बुलाया गया है। सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर निर्वाचित हुए विधायकों को शपथ दिलाएंगे। आपको बता दें वरिष्ठ बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबकर ने सत्र के एक दिन पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली थी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में विधायक पद की शपथ ली।

आज शनिवार 7 दिसंबर से महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र की शुरूआत हो रही है महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन विधान भवन पहुंचे।

आपको बता दें बीते दिन राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 9 बार विधायक रहे कोलंबकर को दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। नननिर्वाचित विधायकों की शपथ के साथ साथ कोलंबकर विधानसभा की कार्यवाही का संचालन भी करेंगे। विशेष सत्र के दौरान कोलंबकर स्थायी अध्यक्ष के चुनाव की अध्यक्षता भी करेंगे। स्पीकर का चुनाव 9 दिसंबर को होगा । कुछ दिन बाद 16 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होगा। नए सदन में कोलंबकर सबसे वरिष्ठ सीनियर विधायक हैं। वो मुंबई की वडाला सीट निर्वाचित हुए है।

Created On :   7 Dec 2024 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story