मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार के घोटालों से भरपूर 18 साल : कमलनाथ
- मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य सरकार पर हमला बोला है
- कमलनाथ ने कहा दिल्ली में जी 20 हुआ और शिवराज सरकार के घोटालों से भरपूर 18 साल हुए
- राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं
डिजिटल डेस्क,भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि दिल्ली में जी 20 हुआ और शिवराज सरकार के घोटालों से भरपूर 18 साल हुए।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली में जी 20 हुआ, पर,मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के राज में जी 18 चल रहा है। एमपी में भाजपा के कुशासन के साल तो पूरे हो गए हैं 18, और राज तो घोटालों (जी) का ही चल रहा है।"कमलनाथ ने आगे कहा, "225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महाघोटाले हो गए हैं, और छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं। शिवराज सरकार का जी 18, घोटालों (जी) से भरपूर 18 साल।"
ज्ञात हो कि राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस भ्रष्टाचार व घोटालों को बड़ा मुददा बनाए हुए है।इसी बीच दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कमल नाथ ने शिवराज सरकार के 18 साल के शासनकाल को याद करते हुए हमला किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2023 3:24 PM IST