रक्षा: स्वतंत्रता दिवस को लेकर यूपी प्रशासन अलर्ट, महराजगंज की नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी

स्वतंत्रता दिवस को लेकर यूपी प्रशासन अलर्ट, महराजगंज की नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी
स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन अलर्ट मोड पर है। महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई है।

महराजगंज, 13 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन अलर्ट मोड पर है। महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई है।

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती हुई है। आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीमा पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। 15 अगस्त के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत पूरे जनपद की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रही है। सभी संवेदनशील जगहों पर ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है। संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च हो रहे हैं, प्राथमिक उद्देश्य सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने पर है।"

दरअसल, पड़ोसी मुल्क नेपाल से जुड़ी हुई सीमा खुली होने की वजह से यहां पर घुसपैठ की ज्यादा आशंका रहती है। जिसके कारण महराजगंज से लगे सोनौली और ठूठीबारी सीमा पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है।

नेपाल सीमा पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पगडंडी रास्तों पर सादे कपड़ों में जवान भी मौजूद हैं। सीमा के नजदीक के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। भारत आने वाले सभी गाड़ियों और व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है और गहनता से जांच की जा रही है।

बता दें बीते दिनों चार अप्रैल को सीमा पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्धों को पकड़ा था। इनमें से दो पाकिस्तान और एक जम्मू-कश्मीर का निवासी था। इसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसी कोई चूक नहीं करना चाहती।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2024 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story