राजनीति: पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूर देश नहीं, बल्कि मजबूत देश है ऋतुराज किशोर सिन्हा
पटना, 13 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज किशोर सिन्हा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर प्रतिक्रिया दी। ऋतुराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूर देश नहीं, बल्कि एक मजबूत देश है।
उन्होंने कहा कि वह मजबूत हैं और इसलिए उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को शरण दी है। वह बांग्लादेश के नए पीएम मोहम्मद यूनुस के साथ मिलकर बांग्लादेश के लोगों का ख्याल रखेंगे। अगर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ अत्याचार होता है तो पीएम मोदी भी हस्तक्षेप करेंगे।
इस दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, दुनिया लोकतंत्र का जश्न मना रही है, आज हम हर घर तिरंगा यात्रा शुरू कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे देश के हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। हम देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देंगे। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र के सम्मान के लिए ही पूरी दुनिया में जानी जाती है।
बता दें कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को पटना में भाजपा नेताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा भी मौजूद रहे।
इस अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। हर घर तिरंगा अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में शुरू किया गया है। इस अभियान के दौरान सभी सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर-सरकारी संगठनों, रेस्तरां, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस स्टेशनों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Aug 2024 7:52 PM IST