Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 20 Jan 2025 8:38 PM IST
रहस्यमयी तरीके से मौत के बाद सील किया गया कुंआ
जम्मू-कश्मीर के राजौरी के बधाल में हुई 17 मौतों का रहस्य जानने के लिए केंद्रीय टीम इलाके में पहुंची हुई है। इस बीच प्रशासन में बादल गांव में एक कुएं को सील कर दिया है।
- 20 Jan 2025 8:20 PM IST
मध्य प्रदेश के पूर्व कांस्टेबल के पास से मिली 50 लाख की प्रॉपर्टी
ईडी ने मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व अधिकारी सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 50 लाख से अधिक की नकदी, चांदी और बैंक जमा राशि जब्त की गई है।
- 20 Jan 2025 8:20 PM IST
29 और 31 जनवरी को दिल्ली में पीएम मोदी की रैली
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 31 जनवरी को एक-एक रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा 29 जनवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के 4 पुस्ता, करतार नगर के पास यमुना खादर क्षेत्र में आयोजित होगी। प्रधानमंत्री की दूसरी रैली 31 जनवरी को द्वारका में सेक्टर-14 के पास स्थित वेगास मॉल के निकट आयोजित की जाएगी।
- 20 Jan 2025 8:09 PM IST
मध्य प्रदेश के पूर्व कांस्टेबल के पास से मिली 50 लाख की प्रॉपर्टी
ईडी ने मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व अधिकारी सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 50 लाख से अधिक की नकदी, चांदी और बैंक जमा राशि जब्त की गई है।
- 20 Jan 2025 8:02 PM IST
पुतिन ने ट्रम्प को बधाई दी
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी।
- 20 Jan 2025 7:47 PM IST
10 सालों बाद रणजी में होगी हिटमैन की वापसी
हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आखिरकार 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद रणजी खेलने उतरने वाले हैं। दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को अपने स्क्वाड का ऐलान किया। इसमें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे तमाम बड़े खिलाड़ी शामिल है। बता दें, मुंबई की टीम आगामी 23 जनवरी को जम्मू-कशमीर के खिलाफ मुकाबले में उतरने वाली है। एमसीए ने इस टीम की बागडोर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के हाथों में सौंपी है।
- 20 Jan 2025 7:37 PM IST
लव नहीं नीरज ने की अरेंज मैरेज, सास ने किया खुलासा
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने लॉन टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी की है। हिमानी मोर की मां और टीचर ने हिमानी और इस विवाह से जुड़ी कई जानकारियां साझा की हैं। शादी के बारे में बात करते हुए हिमानी की मां मीना मोर ने स्पष्ट किया कि यह लव मैरिज नहीं है। दोनों परिवारों की सहमति से विवाह हुआ है। दोनों परिवार करीब 7-8 साल से एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं। नीरज और हिमानी भी एक-दूसरे को पहले से जानते थे।
- 20 Jan 2025 7:31 PM IST
Shahdol News: गौवंश ही नहीं श्वान, बिल्ली, बंदर जैसे जानवरों का भी होता है इलाज
सडक़ हादसे में घायल पड़ी एक लहुलुहान गाय को देखकर कुछ युवकों के मन में दया जागी और उसका उपचार कराया। इस घटना के बाद युवाओं ने सोचा, क्यों न ऐसा काम किया जाए ताकि बेसहारा घायल व बीमार गौवंश की जान बचाई जा सके। इसके बाद कल्याणपुर में कोईलारी फाटक के पास एक छोटी सी जगह बनाई और शुरु हुआ बेसहारा मवेशियों व जानवरों की जान बचाने का सिलसिला।
- 20 Jan 2025 7:30 PM IST
Shahdol News: प्लेटफार्म नंबर तीन में एफओबी के आगे नहीं यात्रियों के सुरक्षा की गारंटी
अमृत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के कायाकल्प में भले ही करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हों, लेकिन प्लेटफार्म में सुरक्षा को लेकर खास प्रयास नहीं हो रहे हैं। प्लेटफार्म क्रमांक तीन, जिसमें लंबी दूरी की ट्रेनें आकर ठहरती हैं उसमें यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
- 20 Jan 2025 7:30 PM IST
Shahdol News: पुत्र का विवाह तय करने जा रहे पिता की सडक़ हादसे में मौत
परिवार में विवाह की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब पुत्र का विवाह तय करने जा रहे पिता की सडक़ हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के लौड़ी गांव निवासी रामनरेश अपने पुत्र की शादी तय करने के पहले ओली की रस्म पूरी करने करकी जा रहा था।
Created On :   20 Jan 2025 8:00 AM IST