Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 20 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
20 जनवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें


Live Updates

  • 20 Jan 2025 11:01 PM IST

    एक रोमांचक नए युग की शुरुआत- ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण बनेगा। मैं राष्ट्रपति पद पर इस विश्वास और आशा के साथ लौट रहा हूं कि हम राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। देश में बदलाव की लहर चल रही है। अमेरिका के पास इस अवसर को पहले से कहीं बेहतर तरीके से भुनाने का मौका है।"

  • 20 Jan 2025 10:52 PM IST

    अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है- ट्रंप

    शपथ लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है।"

  • 20 Jan 2025 10:49 PM IST

    पीएम मोदी ने ट्रंप को दी बधाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!

  • 20 Jan 2025 10:36 PM IST

    ट्रंप ने ली अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति की शपथ

    रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले लिया है। राष्ट्रपति के रूप में यह उनका यह दूसरा कार्यकाल है। वाशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल में डोनाल्ड ट्रम्प 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपना शपथ लिया। उनके साथ जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद का शपथ पद का शपथ लिया। 

  • 20 Jan 2025 10:23 PM IST

    कैपिटल रोटुंडा रूम नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

    नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस वाशिंगटन डीसी के कैपिटल रोटुंडा रूम पहुंचे, जहां वे 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ शपथ लेने वाले हैं।

  • 20 Jan 2025 10:12 PM IST

    आग से बचाने वाले कोतवाल का होगा सम्मान

    सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों को लेकर अब अलीगढ़ के यह कोतवाल चर्चा का विषय बने हुए हैं। बीते दिनों कोतवाल ने घर में लगी हुई आग से एक परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला था। कोतवाल की बहादुरी का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो चारों उनकी प्रशंसा होने लगी। कोतवाल की बहादुरी की खबर जब अलीगढ़ कप्तान तक पहुंची तो उन्होंने बहादुरी दिखाने कोतवाल इनाम देने की घोषणा की। साथ ही उनके कार्य की सराहना भी की।

  • 20 Jan 2025 9:44 PM IST

    बाइडेन ने ट्रंप का व्हाइट हाउस में स्वागत किया

    बाइडेन ने ट्रंप की ताजपोशी से पहले चाय के लिए व्हाइट हाउस में स्वागत किया है। 

  • 20 Jan 2025 9:30 PM IST

    ट्रम्प शपथ ग्रहण समारोह से पहले कैपिटल हिल पहुंचे

    डोनाल्ड ट्रम्प और नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस शपथ ग्रहण समारोह से पहले कैपिटल हिल पहुंचे। 

  • 20 Jan 2025 9:08 PM IST

    झारखंड के सिमडेगा में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा

    झारखंड के सिमडेगा में रविवार को एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आज शाम केरसई पुलिस थानाक्षेत्र के करंगागुड़ी के पास हुई।

  • 20 Jan 2025 8:46 PM IST

    पीएम मोदी 29 और 31 जनवरी को जनसभा करेंगे

    दिल्ली चुनाव के पीएम मोदी 29 और 31 जनवरी को जनसभा करेंगे।

Created On :   20 Jan 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story