मनोरंजन: स्वतंत्रता सेनानी की सच्‍चाई सामने लाएगी 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' रणदीप हुड्डा

स्वतंत्रता सेनानी की सच्‍चाई सामने लाएगी स्वातंत्र्य वीर सावरकर  रणदीप हुड्डा
फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' से निर्देशन मेें कदम रखने वालेे एक्‍टर रणदीप हुड्डा ने कहा कि उनकी फिल्म कोई प्रोपेगेंडा नहीं है।

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' से निर्देशन मेें कदम रखने वालेे एक्‍टर रणदीप हुड्डा ने कहा कि उनकी फिल्म कोई प्रोपेगेंडा नहीं है।

एक्‍टर ने कहा कि इस फिल्‍म का मकसद स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ फैले दुष्प्रचार को खत्‍म करना है।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्‍टर रणदीप हुड्डा ने मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान मीडिया से यह बात कही।

रणदीप ने मीडिया को बताया कि सावरकर के खिलाफ दुष्प्रचार के कारण उनके बारे में लोगों की धारणा बहुत खराब हो गई है।

एक्‍टर ने कहा, ''यह एक प्रचार-विरोधी फिल्म है। यह सावरकर के खिलाफ दशकों से चल रहे सभी दुष्प्रचारों का मुकाबला करेगी। वह कोई अपोलोजिस्ट नहीं थे। सिर्फ उन्होंने ही नहीं, उस समय कई अन्य लोगों ने भी दया याचिकाएं लिखीं। मैंने फिल्म में इसे बहुत विस्तार से संबोधित किया है।''

उन्‍होंने कहा, ''वह जमानत याचिकाएं थी। यह किसी भी कैदी का अधिकार है। यदि कोई अदालत गया है तो उसे पता होगा कि अदालत को कैसे संबोधित किया जाता है। वह सेलुलर जेल में बंद थे, वह वहां से निकलकर देश के लिए सांस्कृतिक और राजनीतिक योगदान देना चाहते थे। उन्होंने देश के लिए जो कर सकते थे, वह किया।''

रणदीप ने आगे बताया कि उनकी फिल्‍म के जरिए लोगों को उनकी सच्‍ची कहानी पता चलेेेेगी।

उन्‍होंनेे कहा, “महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और कई अन्य लोगों पर फिल्में बनी हैं। अमेरिका ने परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर 'ओपेनहाइमर' बनाई है। हमारे देश में हम अपने ही प्रतीकों को मार रहे हैं।”

'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 March 2024 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story